सोशल मीडिया पर अजीबोगरीब तथ्यों के साथ वीडियो और फोटो वायरल होते रहते हैं। यहां कभी किसी इंसान को मशीन बना दिया जाता है, तो कभी किसी इंसान को रोबोट करार दिया जाता है। ऐसे ही दावे के साथ एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दो महिलाएं भारतनाट्यम कर रही हैं। सोशल मीडिया यूजर्स इन दोनों महिलाओं को चाइनीज रोबोट करार दे रहे हैं।
नरिंदर गुप्ता नाम के यूजर ने फेसबुक पर लिखा- “इस डांस को ध्यान से देखिए। यह नृत्य शंघाई के डिज्नीलैंड में किया जा रहा है। ये दोनों मानव नर्तक नहीं हैं, बल्कि दो चीनी निर्मित रोबोट हैं। नृत्य की अवधि केवल पांच मिनट है। लेकिन इस डांस को देखने के लिए टिकट खरीदने का वेटिंग टाइम 4 घंटे है। इस डांस को देखने के लिए टिकट की कीमत 499 युआन है, जो 75 डॉलर्स के बराबर है। रोबोटों के चेहरे के भाव परिपूर्ण होते हैं और उन्हें वास्तविक मनुष्यों से अलग करना मुश्किल होता है।”
फैक्ट चेकः
वायरल हो रहे वीडियो की जांच के लिए हमने वीडियो के कुछ फ्रेम्स को रिवर्स सर्च किया। सर्च करने पर हमें एक यूट्यूब वीडियो का लिंक मिला। जिसे इंडियन रागा (IndianRaga) नामक यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया है। जिसे शीर्षक “Vahana Alarippu: Bharatanatyam Dance | Best of Indian Classical Dance” दिया गया है।
इस वीडियो के शीर्षक से पता चलता है कि यह चीन का नहीं बल्कि भारत का ही है। इसके बाद हमने इस वीडियो के दिए गए डिस्क्रिप्शन की जांच की। जांच में पता चला कि इस भारतनाट्यम को सोफिया सालिंगारोस और ईशा परुपुडी ने परफॉर्म किया है। सोफिया इस डांस की कोरियोग्राफर भी हैं।
निष्कर्षः
इस फैक्ट चेक से साबित होता है कि सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा किया जा रहा दावा झूठा और भ्रामक है। क्योंकि इस भारतनाट्यम को चाइनीज रोबोट नहीं बल्कि दो डांसर कर रही हैं।
दावा- चाइनीज रोबोट ने किया भारतनाट्यम
दावाकर्ता- सोशल मीडिया यूजर्स
फैक्ट चेक- झूठा और भ्रामक