न्यूज़18 न्यूज़ चैनल के संपादक अमन चोपड़ा द्वारा राजस्थान के अलवर में मंदिर के विध्वंस को दिल्ली के जहांगीरपूरी दंगो को ‘बदला’ क़रार दिये जाने के बाद ट्विटर पर #ArrestAmanChopra ट्रेंड कर रहा है।
अलवर, राजस्थान की कहानी की पृष्ठभूमि।
राजस्थान के ज़िला अलवर के राजगढ़ कस्बे में एक अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान 300 साल पुराने एक मंदिर को ध्वस्त कर दिया गया , जिसमें आसपास की लगभग 150 दुकानें और इमारतें तबाह हो गईं थीं।
यहां तक कि सुप्रीम कोर्ट ने भी अधिकारियों को अतिक्रमण विरोधी अभियान पर आगे बढ़ने से रोकते हुए यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया था। हालांकि, स्थानीय निकाय को उच्चतम न्यायालय से कोई आदेश प्राप्त ना होने का हवाला देते हुए अतिक्रमण विरोधी अभियान को रोकने में कम से कम 90 मिनट का समय लगा।
जहांगीरपुरी, दिल्ली की कहानी की पृष्ठभूमि
दिल्ली नगर निगम ने कई अवैध इमारतों पर बुलडोज़र चलाया, यह फैसला 16 अप्रैल को हनुमान जयंती के अवसर पर दिल्ली में हुई जहांगीरपुरी हिंसा के बाद किया गया।
दिल्ली पुलिस ने मामले में एक नाबालिग समेत एक ही परिवार के पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। आठ पुलिस कर्मियों और एक नागरिक सहित नौ लोगों के घायल होने की घटना से जुड़े होने की वजह से अब तक कुल 23 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है जिनमें दो किशोर भी शामिल हैं।
#ArrestAmanChopra का विवाद कहाँ से शुरू हुआ?
अमन चोपड़ा “देश नहीं झुकने देंगे” नाम के एक शो की मेजबानी करते हैं , इस शो का थीम यह है कि वह ज़्यादातर देश के सांप्रदायिक मुद्दों को उठाते हैं और बहस के लिए एक खुला मैदान तैयार करते हैं जिसमें वे दक्षिणपंथी और वामपंथी दोनों के सदस्यों को बुला कर उनकी राय मांगते है।
इसी तरह के एक प्राइम टाइम शो में, उन्होंने कहा, “देश नहीं जुकने देंगे, बुलडोज़र नहीं रुकने देंगे।”
उन्होंने “पत्थर जिहादी” जैसे शब्दों का भी इस्तेमाल किया।
https://twitter.com/News18India/status/1516789984790986759?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1516789984790986759%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fdfrac.org%2Fen%2F2022%2F05%2F07%2Fhashtag-analysis-arrestamanchopra%2F
इंटरनेट पर लोगों ने उनके और उनके तक़रीबन समस्त सांप्रदायिक एंगल के खिलाफ जंग छेड़ दी है।
कई यूज़र्स ने स्क्रीनशॉट का एक कोलाज साझा किया है जिनमें प्रमुख रूप से उनके प्राइमटाइम शो का शीर्षक उन्हीं के शब्दों में देखा जा सकता है जिनमें हिंदू–मुस्लिम, योगी राज, नमाज़ आदि शामिल हैं । उन्हें एक नफरती दानव माना जा रहा है जो विभिन्न समूहों के लोगों के बीच नफ़रत का कारोबार करता है।
https://twitter.com/HansrajMeena/status/1521852871863455745?s=20&t=lkx2h8D3QfSrDZaPENMI6A
#ArrestAmanChopra के साथ न केवल मुस्लिम समुदाय आगे आया, बल्कि कई हिंदू भी उनकी गिरफ्तारी का समर्थन कर रहे थे जैसा कि नीचे लिंक में देखा जा सकता है।
FIR Registered..
Now #ArrestAmanChopra pic.twitter.com/TrdfByJ5lv— Vinay Kumar Dokania (@VinayDokania) April 24, 2022
https://twitter.com/AkhleshMeena_/status/1521071769603678209?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1521071769603678209%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fdfrac.org%2Fen%2F2022%2F05%2F07%2Fhashtag-analysis-arrestamanchopra%2F
Yes..#ArrestAmanChopra for spreading fake news
Yes ..#ArrestAmanChopra for spreading hatred
Yes..#ArrestAmanChopra for his fake Propoganda
Yes..#ArrestAmanChopra, he is danger to the society.
Yes..#ArrestAmanChopra pic.twitter.com/qNtu2WNCFo
— Vikash Pawan Tetarwal (@Netajivikash) May 5, 2022
Aman chopra found while checking ambani's trolley bag.#ArrestAmanChopra #AmanGayabHai #vikas #AmanChopraGayabHai pic.twitter.com/p4W7roS5xE
— Harley Rider (@Harley_Rider93) May 5, 2022
लोगों में उनके प्रति बहुत आंदोलन है क्योंकि वे उन्हें निष्पक्ष पत्रकारिता के नियमों के साथ जोड़ रहे थे।
उन्होंने ख़ुद अपने शो के एक एपिसोड में कहा, “न्यूट्रल होने के चक्कर में ये थोड़े न सच नहीं बताएंगे।” 1:29 मिनट पर। यही वीडियो उन्होंने ट्विटर पर भी ट्वीट किया ।
नीचे का कोलाज दिखाता है कि कुछ विभिन्न सोशल मीडिया यूज़र्स द्वारा ट्वीट किए गए जिनमें लोग फर्ज़ी खबरें फैलाने के लिए अलवर पुलिस से अमन की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। लोग इस बात से भी नाराज़ हैं कि राष्ट्रीय टेलीविजज़न पर भड़काऊ बयान देने के आरोप में पुलिस अब तक उन्हें गिरफ्तार क्यों नहीं कर पाई।
पूरे #ArrestAmanChopra विवाद का डेटा विश्लेषण।
टाइमलाइन
टाइमलाइन से पता चलता है कि हैशटैग 22 जनवरी 2022 से शुरू हुआ और 23 अप्रैल तक हैशटैग, 3700 ट्वीट्स और 1534 रिप्लाई के साथ अपने चरम पर था । बाद में टाइमलाइन में तेज़ी से गिरावट आई।
मेंनशन किये जोने वोले अकाउंट्स
इस हैशटैग वाले ट्वीट में कुछ अकाउंट्स का ज़यादा उल्लेख किया गया, उनमें शामिल हैं, @ashokgehlot51, 600 से अधिक बार टैग के साथ, @AmanChopra_ 550 से अधिक बार टैग के साथ @PoliceRajasthan 425 टैग के साथ @INCIndia और @SachinPilot टैग के साथ क्रमश: 95 और 84 बार इस्तेमाल किया गया।
इस्तेमाल किये जाने वोले हैशटैग
नीचे सूचीबद्ध हैशटैग हैं जो ज़्यादातर इस्तेमाल किए गए थे। #ArrestAmanChopra को 10,000 से अधिक बार इस्तेमाल किया गया, इसके बाद # राजगढ़_मंदिर_ bjp_ ने_तोड़ा 137 बार, #NationWithAmanChopra को 90 बार, #AmanChopra और #GodiMedia को क्रमशः 83 और 72 बार इस्तेमाल किया गया।
अकाउंट्स ट्वीट्स, जिन्हें सबसे ज़्यादा रिप्लाई किया गया
आंकड़ों के मुताबिक, @ImranShaikhLko ने हैशटैग के साथ सबसे ज्यादा 150 ट्वीट किये हैं। @ NafisAnsari7 ने भी इस विषय पर 90 से अधिक बार ट्वीट किया और इनके बाद @HaqKiAwaaz72 और @ban_evil_book ने क्रमशः 69 और 54 ट्वीट किए।
यूज़र क्रिएशन टाइमलाइन
हैशटैग पर बातचीत करने वाले लगभग 5,400 यूज़र्स का विश्लेषण करते हुए, यूज़र्स क्रिएशन टाइमलाइन हमें बताते हैं कि 13 और 24 अप्रैल को , अधिकतम संख्या में अकाउंट बनाए गए थे।
वेरीफाईड अकाउंट्स
नीचे ट्विटर पर वेरीफाईड यूज़र्स के अकाउंट्स हैं, जिन्होंने हैशटैग पर इंट्रैक्ट किया। कुछ अकाउंट्स में @KapilMishra_IND , @HansrajMeena , @PJkanojia , @JantaKaReporter , @TribalArmy , @Rajput_Ramesh , @puneeetsinghlive , आदि शामिल हैं।
ट्वीट करने वाले नॉन वेरिफ़ाईड अकाउंट्स
ट्विटर पर वेरिफ़ाईड अकाउंट्स के अलावा, कई नॉन वेरिफ़ाईड अकाउंट्स थे, जिन्होंने सभी हैशटैग के साथ इंट्रैक्ट किया, उन्हीं में कुछ @Rofl_Swara1 , @DeshbhaktAhmed , @HinaAltaf78 , @wasims_204 , @Cryptic_Miind , @PintuPahadi , आदि अकाउंट्स शामिल हैं, ।
ट्वीट किए गए अकाउंट के प्रकार
हैशटैग पर बातचीत करने वाले 5,400 से अधिक यूज़र्स में से अधिकांश नॉन वेरिफ़ाईड अकाउंट्स थे। उनमें से 99.4% नॉन वेरिफ़ाईड अकाउंट्स थे जबकि 0.57% वेरिफ़ाईड अकाउंट्स थे।
वर्डक्लाउड
नीचे दिये गये वर्डक्लाउड से पता चलता है कि हैशटैग वाले ट्वीट में कौन से शब्द सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किए गए। ज़्यादा इस्तेमाल होने वाले कुछ शब्द, “Arrest”, “Fake”, “Hate”, “Exposed”, “BJP”, “Monger”, “Riots”, “Arrested”, आदि हैं।
उन्होंने न केवल पहली बार देश के सांप्रदायिक मुद्दों को गर्म करने की कोशिश की है, बल्कि हर बार वह देश के हिंदुओं को भड़काने की कोशिश करते हैं।
- उन्होंने अपने एक एपिसोड में हिंदुओं को भड़काने की कोशिश करते हुए, “80 को पत्थर पड़े, 20 के साथ सब खड़े” (यहां 80 को देश की हिंदू आबादी के रूप में दर्शाया गया है जबकि 20 को मुस्लिम आबादी के रूप में)
@AmanChopra_ का सटीक प्रश्न
बुलडोज़र रुका,पत्थर जिहाद रुकेगा❓
🔸”80" को पत्थर पड़े,'20" के साथ सब खड़े
🔸अंसार के साथ #सब, हिंदुओं के साथ #कब❓🔸बुलडोज़र पर तो ब्रेक लगा
हिंदू त्योहारों पर पत्थरबाजी की #दंगाई #मानसिकता पर #ब्रेक कब❓🔸पत्थरबाजी से नहीं,बुलडोज़र से #दिक्कत pic.twitter.com/vobLQX4KjJ
— ऋषि राज शंकर (सनातनी)🇮🇳 मोदी का परिवार (@Principalrashtr) April 21, 2022
2. उन्होंने बार-बार अपने शो में हिंदुओं को भड़काने की कोशिश की, जैसे कि एक एपिसोड में उन्होंने कहा था, “इस देश में हिंदुओं के बजाय रोहिंगिया को अधिक अधिकार प्रदान किए जाते हैं और इस देश में हिंदू किरायेदार के रूप में रह रहे हैं।”
देश मांगे 'बुलडोज़र राज' ?
बुलडोज़र की बहस पर पक्ष विपक्ष के अपने अपने दावे #DeshNahinJhukneDenge #indiawithbuldozer #jahagirpuri #JahagirpuriViolence #Bulldozers @AmanChopra_ pic.twitter.com/tXRjKbHydC— News18 India (@News18India) April 20, 2022
3. उन्होंने एक बयान भी दिया,“सबका इलाज बुलडोज़र राज।” यह भी उल्लेख किया कि दंगों और अवैध संपत्ति के तहत रहने वाले दोनों को तबाह करके बुलडोजर से हल किया जा सकता है।
समाधान मतलब अवैध निर्माण की छूट ?
मतलब दंगा नहीं तो अवैध निर्माण सही ?
फिर जब सब कहेंगे कि हमें अवैध निर्माण करने दो नहीं तो हम दंगा करेंगे ?
फिर ?इसलिए
सबका इलाज, 'बुलडोजर राज'
दंगे का भी और अवैध निर्माण का भी। https://t.co/6t8vO2sAi8— Aman Chopra (@AmanChopra_) April 20, 2022
#ArrestAmanChopra के इस ट्रेंड के विरोध में #NationwithAmanChopra उन अकाउंट्स से चलाया गया था जो समान पैटर्न का पालन करते हैं और भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) के कोर फॉलोवर हैं।
राजस्थान सरकार ने राष्ट्रवादी पत्रकार अमन चोपड़ा के खिलाफ तीन अलग~अलग जगहों में एफ आई आर दर्ज करवाने के साथ
देशद्रोह का भी मुकदमा दर्ज करवाया है ..
आइए हमसब मिलकर अमन चोपड़ा के समर्थन में मुहिम चलाए..
Nation with Aman Chopra
— Yogi Devnath 🇮🇳 मोदी का परिवार (@MYogiDevnath) April 27, 2022
राजस्थान सरकार ने राष्ट्रवादी पत्रकार अमन चोपड़ा के खिलाफ तीन अलग~अलग जगहों में एफ आई आर दर्ज करवाने के साथ
देशद्रोह का भी मुकदमा दर्ज करवाया है ..
आइए हमसब मिलकर अमन चोपड़ा के समर्थन में मुहिम चलाए..
Nation with Aman Chopra
— Yogi Devnath 🇮🇳 मोदी का परिवार (@MYogiDevnath) April 27, 2022
जो राष्ट्र के साथ है हम उनके साथ है
Nation With Aman Chopra@beingarun28 @YogiDevnath2 pic.twitter.com/oD7b60rjTj
— Dinesh kumar (मोदी का परिवार) 🇮🇳 (@DineshBJPindia) April 27, 2022
निष्कर्ष:
इस DFRAC Exclusive report में News18 के संपादक अमन चोपड़ा पर उनके घृणास्पद बयानों और #ArrestAmanChopra की शुरुआत कैसे हुई और कितने लोग हैशटैग के साथ और इसके खिलाफ़ थे, पर एक रिपोर्ट प्रस्तुत की है। हमने उनके कुछ घृणित बयानों को भी कवर किया है जो उन्होंने राष्ट्रीय टेलीविज़न पर हिंदुओं को भड़काने के लिए इस्तेमाल किया था।