मेक्सिको में पुलिस शील्ड तोड़ने का विरोध कर रही महिलाओं के एक समूह की तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है। यूजर्स दावा कर रहे हैं कि यह तस्वीर उस समय विरोध प्रदर्शन की है, जब इन महिलाओं ने राष्ट्रपति भवन तक मार्च किया और इसे जलाने का प्रयास किया।
तस्वीर को शेयर करते हुए रीमा इसाम अनाबतावी ने लिखा, “मेक्सिको में जब गर्भपात के अधिकार बहस के लिए थे, तो उन्होंने राष्ट्रपति महल तक मार्च किया और इसे जलाने का प्रयास किया। मैक्सिकन सरकार ने इसके तुरंत बाद देश भर में गर्भपात को अपराध से मुक्त कर दिया। क्या इसका मतलब गर्भपात कानूनी है मेक्सिको में? नहीं। वे अभी भी अधिकारों के लिए लड़ रहे हैं लेकिन यह उस दिशा में एक बड़ा कदम था। एक ऐतिहासिक कदम।”
इसी तरह कई यूजर्स ने इस तस्वीर को अपने अकाउंट पर शेयर किया है।
फैक्ट चेक:
रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें रॉयटर्स की एक में वायरल तस्वीर मिली।
रिपोर्ट के अनुसार, यह तस्वीर मेक्सिको में एक विरोध प्रदर्शन की है, जब महिलाओं ने 8 मार्च, 2021 को मैक्सिको सिटी में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर नेशनल पैलेस के बाहर एक विरोध प्रदर्शन के दौरान एक पुलिस अधिकारी की शील्ड पर लात मारी थी।
निष्कर्ष
वायरल तस्वीर गर्भपात अधिकारों के विरोध से संबंधित नहीं है। इसलिए, तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक हैं।
Claim: मेक्सिको में पुलिस शील्ड तोड़ती महिला प्रदर्शनकारी
Claimed by: सोशल मीडिया यूजर
Fact check: भ्रामक