‘TIME’ विश्व प्रसिद्ध एक अमेरिकी समाचार पत्रिका है। यह राजनीति, स्वास्थ्य, व्यवसाय आदि जैसे विभिन्न शैलियों से संबंधित है। हर साल लोग पत्रिका के कवर पेज की प्रतीक्षा करते हैं। इसी तरह TIME मैगजीन के कवर पेज की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें दिख रहा है कि कवर पेज पर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की है।
TjamHendroSutanto ने TIME पत्रिका के कवर पेज की एक तस्वीर पोस्ट की। कवर पेज पर यह भी लिखा है कि कैसे वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की अपने नाम और उपनाम में V और Z अक्षरों का उपयोग नहीं करना चाहते हैं। इस तस्वीर को शेयर कर वह जेलेंस्की को नवनाजी संबोधित कर रहे हैं।
कई अन्य यूजर्स ने भी वायरल तस्वीर को पोस्ट किया और यूक्रेन के राष्ट्रपति का मजाक उड़ाया।
फैक्ट चेकः
TIME मैगजीन के कवर पेज की वायरल हो रहे दावे को DFRAC ने क्रॉस-चेक किया। हमने TIME मैगजीन के सोशल मीडिया अकाउंट्स और वेबसाइट को खंगाला। लेकिन उनके ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट की गई ऐसी कोई तस्वीर नहीं मिली। न ही, हमें TIME के 2022 की कवर पेज पर वायरल तस्वीर मिली। इसलिए तस्वीर में टेक्स्ट को साबित करना भ्रामक है और तस्वीर को एडिट या फोटोशॉप किया गया है।
दावा– ज़ेलेंस्की ने अपने नाम में V और Z का इस्तेमाल करने से मना किया
दावाकर्ता- सोशल मीडिया यूजर्स
फैक्ट चेक- झूठा और भ्रामक