10 अप्रेल को रामनवमी पर हुई हिंसा के बाद ट्विटर पर #IndianMuslimGenocideAlert ट्रेंड हुआ। इस हैशटेग के साथ ट्विटर पर #IndianMuslimsUnderAttack और #MuslimGenocideInIndia भी ट्रेंड हुए। सैकड़ों यूजर ने भारत में मुस्लिमों के खिलाफ हिंदुत्ववादी संगठनों की हिंसा और पुलिस कार्रवाई के आड़ में भारत विरोध को हवा दी और यहाँ घटित घटनाओ को बढ़ा चढ़ा कर पेश किया. DFRAC की इस विशेष रिपोर्ट में हम सभी ट्रेंड का विभिन्न एंगल से विश्लेषण करेंगे।
#IndianMuslimGenocideAlert
#IndianMuslimGenocideAlert के अंतर्गत सबसे पहला ट्वीट 11 अप्रैल को इंडियन अमेरिकी मुस्लिम काउंसिल ने किया था। ये खुद को अमेरिका में भारतीय मुसलमानो का सबसे बड़ा संगठन बताता है। इस संगठन की स्थापना 2002 में हुई थी। संगठन के फेसबुक पर 355817, ट्विटर पर 36863 और इंस्टाग्राम पर 2150 फॉलोवर है। संगठन ने अपनी वेबसाइट पर रामनवमी हिंसा के सबंध में एक केटेगरी भी डिस्प्ले की हुई है। जिसमे हिंसा से जुड़े विडियो को ट्वीट के जरिये सहेजा गया है। साथ ही India Genocide News सेक्शन में 13 अप्रेल को #IndianMuslimGenocideAlert पर एक रिपोर्ट भी प्रकाशित की है। जिसमे कहा गया कि ट्विटर पर 12 अप्रैल को हैशटैग #India MuslimGenocideAlert ट्रेंड हुआ, जब भारत और दुनिया भर के कार्यकर्ताओं, पत्रकारों और नागरिकों ने मुसलमानों को दिन-प्रतिदिन हिंदू चरमपंथियों से मिलने वाले खतरों की दर्दनाक तस्वीरें साझा करने के लिए एक ट्विटर तूफान में हिस्सा लिया। IAMC भारत में होने वाली घटनाओ जिसमे मुस्लिम, दलित या ईसाई पीड़ित होते है उन मुद्दों को अक्सर अंतर्राष्ट्रीय पटल पर बढ़ा चढ़ा कर और तथ्यों को तोड़ मरोड़ कर पेश करती रही है.
#IndianMuslimGenocideAlert, #IndianMuslimsUnderAttack और #MuslimGenocideInIndia के अंतर्गत किए गए ट्वीट राजस्थान, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, गोवा आदि राज्यों में रामनवमी पर मुस्लिमों के खिलाफ हुई हिंसा से सबंधित है।
#IndianMuslimGenocideAlert –
#IndianMuslimsUnderAttack
|
|
#MuslimGenocideInIndia
टाईमलाईन
#Indian MuslimGenocideAlert के हैशटैग की टाइमलाइन से पता चलता है कि ट्वीट 11 अप्रैल 2022 से शुरू हुए और अगले दिन यानी 12 अप्रैल तक 5,800 से अधिक ट्वीट्स और 1,100 से अधिक रिप्लाई के साथ ये हैशटैग पर चरम पर था। हालांकि बाद में ग्राफ काफी नीचे चला गया।
हैशटैग का इस्तेमाल
नीचे वे हैशटैग दिये गए हैं जो अधिकतर #Indian MuslimGenocideAlert के ट्रेंडिंग हैशटैग के साथ उपयोग किए गए थे। उपयोग किए गए कुछ हैशटैग में शामिल हैं, #Indian MuslimsUnderAttack का 5,300 से अधिक बार उपयोग किया गया, इसके बाद #Indian MuslimUnderAttack को 2,800 से अधिक बार और उसके बाद # MuslimGenocideInIndia का लगभग 1000 बार उल्लेख किया गया।
मेंशन अकाउंट
नीचे यूजर को दर्शाने वाला ग्राफ़ दिया गया है, जिन्हें इस हैशटैग के अंतर्गत किए गए ट्वीट में ज़्यादातर टैग किया गया था। @OIC_OCI का 475 से अधिक बार मेंशन किया गया, उसके बाद @UNHumanRights, @UN, @LadyVelvet_HFQ को क्रमशः 437, 320, 305 बार मेंशन किया गया।
सबसे अधिक इंटरैक्ट करने वाले यूजर
ग्राफ से पता चलता है कि हैशटैग पर सबसे ज्यादा ट्वीट या जवाब देने वाले अकाउंट नीचे दिये गए। @zubz02 ने हैशटैग पर सबसे अधिक 150 ट्वीट किए, उसके बाद @TrueStriver_X ने 135 ट्वीट किए और उसके बाद @Anish_Shaikh_ ने 93 ट्वीट किए ।
अकाउंट क्रिएशन टाईमलाईन
हैशटैग पर ट्वीट करने या रिप्लाई देने वाले यूजर की क्रिएशन टाईमलाईन नीचे दी गई है। 8,500 से अधिक यूजर के विश्लेषण के साथ, हमने पाया कि 12 अप्रैल 2022 को लगभग 53 यूजर ने अपने अकाउंट नए बनाए गए थे, उसी दिन जब हैशटैग अपने चरम पर था।
वर्ल्ड मैप पर यूजर की लोकेशन
नीचे दिये गए वर्ल्ड मैप को देखने से पता चलता है कि हैशटैग के साथ इंटरैक्ट करने वाले अधिकांश यूजर भारत से थे, जिनमें लगभग 2,950 यूजर थे। इसके बाद 285 से अधिक यूजर पाकिस्तान से थे। 135 से अधिक यूजर यूएसए से और 69 यूके और यूएई से थे।
वेरिफाइड यूजर
नीचे दिया गया ग्राफ उन वेरिफाइड यूजर को दिखाता है जिन्होंने हैशटैग पर ट्वीट किया था। कुछ शीर्ष वेरिफाइड अकाउंट में शामिल हैं, @RanaAyyub, @_sayema, @MALHACHIMI, @cjwerleman, @Mdzeeshanayyub, @sushant_says, @KhaledBeydoun
खालिद बेयदौन
प्रोफेसर खालिद ए. बेयदौन कानून के प्रोफेसर, लेखक और सार्वजनिक बुद्धिजीवी हैं। वह वेन स्टेट यूनिवर्सिटी में कानून के प्रोफेसर के रूप में कार्य करते हैं, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में बर्कमैन क्लेन सेंटर में स्कॉलर-इन-रेसिडेंस है और कीथ सेंटर फॉर सिविल राइट्स के एसोसिएट डायरेक्टर हैं। वह वॉशिंग्टन पोस्ट में समय-समय पर कॉलम भी लिखते है।
खालिद बेयदौन द्वारा हैशटैग पर किए गए पोस्ट
नॉन वेरिफ़ाईड अकाउंट से किए गए ट्वीट
वेरिफ़ाईड अकाउंट के साथ ही नॉन वेरिफ़ाईड अकाउंट से भी ट्वीट किए गए। कुछ टॉप अकाउंट में @muslim2day, @Dilsedesh, @MFaarees_, @pathan_sumaya, @BassamAlshatti, @_UmangPanchal_, आदि शामिल हैं।
टाइप्स ऑफ अकाउंट
यदि हम टाइप्स ऑफ अकाउंट का पर्सेंटेज देखें, तो अधिकांश पर्सेंटेज नॉन वेरिफ़ाईड अकाउंट का है। जिसमें 99.3% और 0.73% वेरिफ़ाईड अकाउंट भी है।
ट्वीट करने वाले पाकिस्तानी अकाउंट
नीचे दिए गए ग्राफ़ में उन यूजर को दिखाया गया है, जिन्होंने हैशटैग के साथ इंटरैक्ट किया और पाकिस्तान से ताल्लुक रखते हैं। कुछ टॉप अकाउंट में @Waqtnewstv, @Waqtnewstv, @ahsan_jehangir, @TrimiziiiSyeda, @ihtjk1, @idaniyalsheikh, @hafizsaadriaz, @fizzadnd, @mustpakistan1 आदि शामिल हैं।
वर्डक्लाउड
नीचे दिया गया वर्ड क्लाउड दिखाता है कि इस हैशटैग वाले ट्वीट्स में सबसे अधिक बार कौन से शब्द इस्तेमाल किए गए थे। कुछ शब्दों में शामिल हैं, , “Muslims”, “Genocide”, “Police”, “Secular”, “Hindu”, “Indian”, “Attacked”, “Stop” आदि।
निष्कर्ष:
भारत में हुए कम्युनल हिंसा के विरोध में ट्विट्टर पर #IndianMuslimGenocideAlert, #IndianMuslimsUnderAttack और #MuslimGenocideInIndia आदि हैश टैग को विभिन्न संगठनों ने ट्रेंड कराया और ये बताने की कोशिश की कि भारत में मुस्लिम समुदाय पीड़ित और हिंदुत्व का शिकार है हालांकि ट्रेंड में शामिल संगठन और व्यक्ति/व्यक्तियों ने अतिशियोक्ति से काम लिया और तथ्यों को तोड़ मरोड़ कर पेश किया. IAMC जैसे संगठन हमेशा इसी ताक में रहते हैं कि कैसे कोई मुस्लिम मुद्दा मिले और वो उसके आड़ में भारत विरोधी नैरेटिव को फैला सके.