फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन के हवाले से सोशल मीडिया पर बीबीसी न्यूज़ का एक स्क्रीनशॉर्ट वायरल हो रहा है। जिसमे कहा गया कि रूस पर प्रतिबंधों के कारण यूरोप में 60 मिलियन शरणार्थी बढ़ जाएंगे।
वायरल स्क्रीनशॉर्ट के साथ लिखा गया कि “फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रोन ने कहा, “यूरोप को अगले 20 वर्षों में, अफ्रीका और मध्य पूर्व से 60 मिलियन शरणार्थियों को लेने के लिए तैयार रहना चाहिए,” उन्होंने चेतावनी दी है कि रूस पर प्रतिबंध अफ्रीका को आर्थिक पतन की ओर ले जा रहे हैं, जो बड़ी मात्रा में रूसी गेहूं का आयात करता है।”
अन्य मिलते-जुलते दावों के साथ कई अन्य यूजर ने भी इस स्क्रीनशॉर्ट को शेयर किया है।
फैक्ट चेक
वायरल स्क्रीनशॉर्ट की जांच करने के लिए हमने बीबीसी की वेबसाईट पर इस खबर को सर्च किया। लेकिन हमने ऐसी कोई खबर नहीं मिली। इसके अलावा बीबीसी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर भी इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली।
As Europeans, we are adopting new sanctions. And we will continue providing humanitarian, military and financial support to Ukraine.
— Emmanuel Macron (@EmmanuelMacron) April 8, 2022
इसके विपरीत हमें मैक्रॉन का एक ट्वीट मिला। जिसमे उन्होने रूस पर प्रतिबंध लगाने की बात कहीं। साथ ही वह इससे पहले भी रूस पर नए प्रतिबंधों की मांग कर चुके थे। अल अरबिया की रिपोर्ट में इस बारे में जानकारी दी गई है।
निष्कर्ष
अत: बीबीसी के नाम से वायरल स्क्रीनशॉर्ट फेक है। क्योंकि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने इस तरह का कोई बयान नहीं दिया है।
Claim Review :- फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रोन ने कहा – रूस पर प्रतिबंधों से यूरोप में 60 मिलियन शरणार्थी आएंगे?
Claimed by:- ट्विटर & फेसबुक यूजर Fact check:- फेक |