इंटरनेट पर मस्जिद की एक तस्वीर वायरल हो रही है। तस्वीर को शेयर करते हुए लोग दावा कर रहे हैं कि तस्वीर उसी मस्जिद की है जहां पर दंगे हुए थे। आगे तस्वीर के साथ @realsanatanis ने लिखा,”करोली राजस्थान जिस मस्जिद से पत्थर फेंके गए थे…!उसी मस्जिद पर चढ़कर बंजरग दल ने भगवा लहराया…!”
करौली राजस्थान की घटना से जोड़कर शेयर किया ।
फैक्ट चेक
तस्वीर की रिवर्स सर्च करने पर हमें alamy.com पर वही तस्वीर मिली, जिसमें बताया गया है कि वायरल तस्वीर 26 अक्टूबर 2011 को ली गई थी।
इसके अलावा, हमें यही तस्वीर स्टॉक एडोब और बिगस्टॉकफोटो पर भी मिली ।
निष्कर्ष
इसलिए, यह स्पष्ट है कि यह एक पुरानी छवि है। लेकिन, यूजर्स गुमराह करके इसे हालिया करौली दंगों से जोड़ रहे हैं।
Claim Review: करौली दंगों से जुड़े गलत दावे के साथ मस्जिद की पुरानी तस्वीर वायर
Claimed By: @realsanatanis Fact Check: भ्रामक |