रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है और फिलहाल इस युद्ध में संघर्ष विराम होने की कोई संभावना दिख नहीं रही है। रूस पहले से ज्यादा यूक्रेन पर आक्रामक और हमलावर हो रहा है। हालांकि पूरी दुनिया दोनों देशों से शांति की अपील कर रही है क्योंकि इस युद्ध के दौरान बहुत से लोग मारे जा चुके हैं, कुछ लोग यूक्रेन छोड़कर पलायन कर चुके हैं, जबकि बहुत से लोग बेघर होकर शरणार्थी शिविरों में रह रहे हैं। इसके अलावा यूक्रेन को आर्थिक संकट का भी सामना कर रहा है।
इस बीच, यूक्रेन के क्रामाटोर्स्क रेलवे स्टेशन पर मिसाइल हमले को लेकर कथित तौर पर बीबीसी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। यूजर्स के मुताबिक बीबीसी ने दावा किया है कि यूक्रेन ने ही स्टेशन पर मिसाइल अटैक किया था।
https://twitter.com/Based_ENG/status/1514172754425176065?s=20&t=LISeV0ekWkp-d-jQomX_vQ
फैक्ट चेकः
वायरल हो रहे वीडियो की क्रॉस-चेकिंग के बाद, हमें बीबीसी का एक ट्वीट मिला। जिसमें उन्होंने यह कहते हुए दावा किया कि यूक्रेन क्रामाटोर्स्क रेलवे स्टेशन पर मिसाइल हमले के लिए जिम्मेदार था। इस हमले में 52 लोग मारे गए थे। मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं।
We are aware of a fake video with BBC News branding suggesting Ukraine was responsible for last week’s missile attack on Kramatorsk train station. The BBC is taking action to have the video removed. We urge people not to share it and to check stories on the BBC News website.
— BBC News Press Team (@BBCNewsPR) April 13, 2022
हमने बीबीसी के इस वायरल ट्वीट के लिए बीबीसी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर सर्च किया। बीबीसी के न्यूज फीड्स की जाँच करने के बाद हमने पाया कि बीबीसी द्वारा ऐसा कोई ट्वीट नहीं किया गया था।
निष्कर्षः
हमारी फैक्ट चेक के बाद ये स्प्ष्ट हो रहा है कि बीबीसी द्वारा रेलवे स्टेशन पर किए गए मिसाइल अटैक के लिए यूक्रेन को जिम्मेदार नहीं ठहराया गया है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा किया जा रहा दावा झूठा और भ्रामक है।
दावा- बीबीसी ने क्रामाटोर्स्क रेलवे स्टेशन पर मिसाइल अटैक के लिए यूक्रेन को जिम्मेदार बताया
दावाकर्ता- Wilhelm GottsreichSigismond von Ormstein
फैक्ट चेक- भ्रामक