कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और केरला के वायनाड़ से सांसद राहुल गांधी का एक कथित ट्वीट का स्क्रीनशॉर्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमे उनके हवाले से कहा गया कि इस समय पाकिस्तान को 1 अरब डॉलर से भी कम में खरीदा जा सकता है?
https://www.facebook.com/permalink.php?story_fbid=685767869513649&id=100042413252299
ट्वीट के वायरल हो रहे स्क्रीनशॉर्ट में लिखा है कि “मोदी को राष्ट्र को समझाना चाहिए कि उन्होंने पाकिस्तान से लड़ने के नाम पर विशाल हथियार खरीदने के लिए अरबों अमरीकी डालर क्यों खर्च किए, जब पूरे पाकिस्तान को 1 बिलियन अमरीकी डालर से कम में खरीदा जा सकता है। #NationWantToKnow।”
कई यूजर ने इस स्क्रीनशॉर्ट को शेयर कर राहुल गांधी पर अफसोस जताया है।
फैक्ट चेक:
वायरल हो रहे स्क्रीनशॉर्ट में किए दावे की पुष्टि के लिए हमने राहुल गांधी के आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट पर कुछ कीवर्ड के साथ ट्वीट सर्च किया। लेकिन हमें ऐसा कोई ट्वीट नहीं मिला।
लॉकअप में लोकतंत्र के चौथे स्तंभ का चीरहरण!
या तो सरकार की गोद में बैठकर उनके गुणगान गाओ, या जेल के चक्कर काटो।
‘नए भारत’ की सरकार, सच से डरती है। pic.twitter.com/HpterG5Zbv
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 8, 2022
8 अप्रेल को राहुल गांधी ने सिर्फ एक ही ट्वीट किया था। ये ट्वीट मध्य प्रदेश में पुलिस हिरासत में पुलिस प्रताड़ना को लेकर था।
अत: राहुल गांधी के कथित ट्वीट का वायरल स्क्रीनशॉर्ट फेक है।
Claim review: क्या राहुल गांधी ने कहा कि पाकिस्तान को 1 अरब डॉलर में खरीदा जा सकता है?
Claim by: सोशल मीडिया यूजर
Fact check: फेक