फैक्ट चेक: ओबामा के व्हाइट हाउस में आने के बाद क्या लोगों ने बाइडेन को नजरअंदाज किया?

Fact Check hi Featured Misleading

अमेरिका में व्हाइट हाउस ने अफोर्डेबल केयर एक्ट के आधार एक कार्यक्रम आयोजित किया।  जिसमे पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपनी पहली सार्वजनिक उपस्थिति दी और मंच पर कुछ शब्द साझा किए।

इस बीच इस कार्यक्रम से जुड़ी सोशल मीडिया पर जो बाइडेन की एक शॉर्ट क्लिप वायरल हो रही है। यूजर्स दावा कर रहे हैं कि ओबामा की एंट्री के बाद वहां मौजूद लोगों ने अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन को नजरअंदाज कर दिया।

आरएनसी रिसर्च के वेरिफाइड अकाउंट से बाइडेन की एक क्लिप शेयर की गई और दावा किया गया कि कोई भी उनसे बात भी नहीं करना चाहता था।

https://twitter.com/JackSparrowCCP/status/1511579458318536708?s=20&t=WTKa27TvZRZLwEEN4bsncg

फैक्ट चेक:

कांफ्रेंस का पूरा वीडियो देखने के बाद हमने पाया कि ऐसी कोई मामला सामने नहीं आया। दरअसल, बाइडेन और वाइस प्रेसिडेंट कमला हैरिस इस इवेंट के प्रमुख होस्ट थे। 39:27 मिनट से 40:01 मिनट तक, हम देख सकते हैं कि कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने जो बाइडेन को पूरा सम्मान दिया।

अत: साबित होता है कि वीडियो को भ्रामक दावे के साथ वायरल किया गया है।

दावा समीक्षा: व्हाइट हाउस में ओबामा की उपस्थिति के बीच लोगों ने बाइडेन को नज़रअंदाज़ किया

दावाकर्ता : आरएनसी रिसर्च

फैक्ट चेक: भ्रामक