भारत की महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। उस वीडियो में वह पेट्रोल बढ़ोतरी को लेकर इंटरव्यू दे रही हैं और इसे अमीरों के खिलाफ मोदी सरकार का मास्टरस्ट्रोक बता रही हैं।
इस वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स जमकर शेयर कर रहे हैं और इस वीडियो को लेकर स्मृति ईरानी की आलोचना कर रहे हैं। दरअसल महंगाई के मुद्दे पर स्मृति ईरानी के वीडियो और फोटो इसलिए भी वायरल होते रहते हैं, क्योंकि जब बीजेपी विपक्ष में थी, तब स्मृति ईरानी दिल्ली की सड़कों पर सिलेंडर और खाद्य पदार्थों के साथ प्रदर्शन करती थीं।
Facebook पर ‘कांग्रेस परिवार’ नाम के एक यूजर ने लिखा- “विपक्ष में रह कर हर दिन रोड पर महंगाई पर धरना देती थी। अब महंगाई अच्छी लगने लगी है। क्योंकि अब सत्ता की मलाई खा रही, शर्मनाक बयान।”
इस वीडियो को ट्वीटर पर इसी दावे के साथ शेयर किया गया है।
Imarati Aunty on #PetrolPriceHike 😯 pic.twitter.com/0zfG33Dk5s
— Rofl_Baba (@aflatoon391) April 1, 2022
फैक्ट चेकः
वायरल हो रहे इस वीडियो देखकर और उसके ऑडियो को सुनकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह वीडियो एडिटेड है। इस वीडियो में स्मृति ईरानी की आवाज भी नहीं लग रही है। ऐसा प्रतीत होता है कि किसी अन्य महिला की आवाज को स्मृति ईरानी के वीडियो के साथ एडिट करके जोड़ दिया गया है। साथ ही वीडियो के साथ ऑडियो का लिप्स्टिंग आउट (वीडियो के साथ ऑडियो का मैच नहीं करना) है।
इसके बाद हमने स्मृति ईरानी के इस वीडियो को ढूंढने की कोशिश की। इसका ओरिजिनल वीडियो हमें न्यूज एजेंसी एएनआई के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर मिला। कैप्शन में लिखा था, “राहुल गांधी की द्वेषपूर्ण और तामसिक राजनीति जो न केवल अमेठी के लोगों और मतदाताओं का अपमान करती है, बल्कि उत्तर और दक्षिण भारत के बीच विभाजन पैदा करने की कोशिश करती है, जिसकी हर भारतीय नागरिक निंदा करता है।” (हिन्दी ट्रांसलेशन)
"The spiteful & vengeful politics of Rahul Gandhi which insults not only the people & voters of Amethi but seeks to create a divide between the north & south India is to be condemned by every Indian citizen," says Union Minister Smriti Irani pic.twitter.com/A3kuQ93lDZ
— ANI (@ANI) February 24, 2021
निष्कर्षः
हमारी फैक्ट चेक में सामने आया कि स्मृति ईरानी को लेकर किया जा रहा दावा झूठा और भ्रामक है। ईरानी ने कभी नहीं कहा कि मौजूदा पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम अमीरों के खिलाफ मोदी सरकार का मास्टर स्ट्रोक है।
दावा– स्मृति ईरानी ने कहा– अमीरों के खिलाफ मास्टर स्ट्रोक है ‘पेट्रोल हाइक‘
दावाकर्ता– सोशल मीडिया
फैक्ट चेकः गलत और भ्रामक