सोशल मीडिया पर बराक ओबामा से जुड़ा एक ट्वीट वायरल हो रहा है। रोशन रिनाल्डी नामक यूजर ने कथित तौर पर पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा का एक ट्वीट पोस्ट किया। जिसमे उसने डोनाल्ड ट्रंप के रूसी जन्म प्रमाण पत्र के बारे में सवाल उठाया।
I can't believe he tweeted this. Wow. pic.twitter.com/zXFr50RcFN
— Roshan Rinaldi (@Roshan_Rinaldi) April 2, 2022
कई अन्य यूजर्स ने भी इसे पोस्ट करते हुए चौंकाने वाले रिएक्शन दिये है।
फैक्ट चेक
रिवर्स-इमेज सर्च करने पर हमें इस इमेज के क्रिएटर का पता चला। रेडिट पर एक अकाउंट कैरोल कारपेंटर ने मार्च 2022 में ओबामा के इस वायरल ट्वीट को पोस्ट किया था।
यूजर की प्रोफ़ाइल चेक करने पर हमें पता चला कि वह फेक ट्वीट, विज्ञापन आदि बनाती है। उसने यह भी दावा किया कि वह जो कुछ भी पोस्ट करती है वह उसके द्वारा ही लिखी गई है।
अत: साबित होता है कि वायरल तस्वीर को एडिट किया गया है। वहीं बराक ओबामा ने भी ट्विटर पर ऐसा कोई ट्वीट नहीं किया है।
Claim Review : डोनाल्ड ट्रंप को लेकर बराक ओबामा के बयान को लेकर फेक ट्वीट वायरल
Claim by: RoshanRinaldi
Fact Check: फेक