भारतीय नोटों पर महात्मा गांधी की तस्वीर छपी रहती है। 10 रुपए से लेकर 2000 रुपए तक के नोट पर महात्मा गांधी की तस्वीर को लोग देख सकते हैं। नोटों के सिक्योरिटी फीचर्स में भी गांधी की तस्वीर का खासा इस्तेमाल होता है। सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को लेकर एक दावा किया जा रहा। पोस्ट करने वाले यूजर्स दावा कर रहे हैं कि 1996 से भारतीय नोटों पर महात्मा गांधी की तस्वीर छापी जा रही है। इससे पहले भारतीय नोटों पर अशोक स्तंभ को प्रिंट किया जाता था। कंगना रनौत नाम के पेज ने भी ऐसा ही दावा किया है।
कई यूजर्स ने तस्वीर को पोस्ट कर ऐसा ही दावा किया है।
फैक्ट चेकः
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे दावे की सत्यता की जांच के लिए हमारी टीम ने रिसर्च किया। हमें इन दावों की जांच करने पर पता चला कि 1969 में भारतीय रिजर्व बैंक 100 रुपये का नोट लेकर आया था, जिस पर महात्मा गांधी की तस्वीर लगी हुई थी। महात्मा गांधी की फोटो करेंसी नोट पर 1987 में 500 रुपये की श्रृंखला के साथ नियमित रूप से छापी जाने लगी।
भारतीय रिजर्व बैंक के आधिकारिक वेबसाइट पर भारतीय मुद्रा की समय अवधि के बारे में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है। जैसा कि हम नीचे दिए गए चित्र में देख सकते हैं, आश्रम की पृष्ठभूमि में गांधीजी की बैठे हुए तस्वीर को पहली बार 1969 में भारतीय मुद्रा नोटों में छपी थी।
फैक्ट चेक से साबित होता है कि कंगना रनौत पेज और अन्य यूजर्स द्वारा किया जा रहा दावा झूठा और भ्रामक है।
दावा- भारतीय नोटों पर महात्मा गांधी की तस्वीर का 1996 से इस्तेमाल
दावाकर्ता KanganaRanaut
फैक्ट चेकः भ्रामक