फैक्ट चेक: यूक्रेन-रूस संघर्ष के तहत अमेरिकी पैराट्रूपर्स के यूक्रेन में उतरने का फर्जी वीडियो वायरल हो रहा है

Fact Check hi Featured Misleading

यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने यूक्रेन में युद्ध की स्थिति को देखते हुए अमेरिका से और अधिक चिकित्सा सहायता और सेना बल की मांग की है। अमेरिकी सैनिकों का पैराशूट के दयारा यूक्रेन में उतरने को लेकर सोशल पर एक वीडियो वायरल हो रहा है।

 Sabrina ने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें सैनिक पैराशूट की मदद से उतर रहे थे। उसने दावा किया कि यह अमेरिकी सैनिक थे जो यूक्रेन में उतरे थे। उसने 11 मार्च 2022 को वीडियो पोस्ट किया।

कई अन्य यूजर्स ने भी वीडियो शेयर किया के साथ-साथ दावा किया।

Current News Update

फैक्ट चेक

क्रॉस-चेकिंग के बाद हमने पाया कि वीडियो 2016 का है। Daily Mail.com के आर्टिकल से पता चला की वायरल वीडियो उत्तरी कैलिफोर्निया का है। इससे यह साबित होता है की वीडियो उत्तरी कैलिफोर्निया का था न कि यूक्रेन का। इसके अलावा वायरल वीडियो पर लिखा था ‘अमेरिकी सैनिक यूक्रेन में उतरे’ जबकि मूल वीडियो में ऐसी कोई हेडलाइन नहीं लिखी गई है।

The Daily.com

 

दूसरा सबूत

AiirSource Military ने भी 28 मई 2016 को उत्तरी कैलिफोर्निया के फोर्ट ब्रैग में सैकड़ों पैराट्रूपर्स के उतरने का वीडियो पोस्ट किया।

 

निष्कर्ष: इस से यह साबित होता है कि दावा भ्रामक है।

Claim Review: यूक्रेन-रूस संघर्ष के तहत अमेरिकी पैराट्रूपर्स के यूक्रेन में उतरने का फर्जी वीडियो वायरल हो रहा है

Claim by: सबरीना

Fact check: भ्रामक