यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने यूक्रेन में युद्ध की स्थिति को देखते हुए अमेरिका से और अधिक चिकित्सा सहायता और सेना बल की मांग की है। अमेरिकी सैनिकों का पैराशूट के दयारा यूक्रेन में उतरने को लेकर सोशल पर एक वीडियो वायरल हो रहा है।
Sabrina ने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें सैनिक पैराशूट की मदद से उतर रहे थे। उसने दावा किया कि यह अमेरिकी सैनिक थे जो यूक्रेन में उतरे थे। उसने 11 मार्च 2022 को वीडियो पोस्ट किया।
American soldiers in ukraine Sky https://t.co/GRwRLLUgbY a través de @FacebookWatch
— sabrina (@sabrina9191) March 11, 2022
कई अन्य यूजर्स ने भी वीडियो शेयर किया के साथ-साथ दावा किया।
Cuando tienes un presidente imbécil, esto pasa! https://t.co/U5jhTDkEPC
— alan 347 (@347_alan) March 12, 2022
फैक्ट चेक
क्रॉस-चेकिंग के बाद हमने पाया कि वीडियो 2016 का है। Daily Mail.com के आर्टिकल से पता चला की वायरल वीडियो उत्तरी कैलिफोर्निया का है। इससे यह साबित होता है की वीडियो उत्तरी कैलिफोर्निया का था न कि यूक्रेन का। इसके अलावा वायरल वीडियो पर लिखा था ‘अमेरिकी सैनिक यूक्रेन में उतरे’ जबकि मूल वीडियो में ऐसी कोई हेडलाइन नहीं लिखी गई है।
दूसरा सबूत
AiirSource Military ने भी 28 मई 2016 को उत्तरी कैलिफोर्निया के फोर्ट ब्रैग में सैकड़ों पैराट्रूपर्स के उतरने का वीडियो पोस्ट किया।
निष्कर्ष: इस से यह साबित होता है कि दावा भ्रामक है।
Claim Review: यूक्रेन-रूस संघर्ष के तहत अमेरिकी पैराट्रूपर्स के यूक्रेन में उतरने का फर्जी वीडियो वायरल हो रहा है
Claim by: सबरीना
Fact check: भ्रामक