
पाकिस्तान जिंदाबाद बोलने वाले को उत्तर प्रदेश पुलिस कैसे घर के अंदर घुस के पाकिस्तान का गर्मी निकाल रहे हैं देखिए ऐसे ही पूरे हिंदुस्तान में जो भी पाकिस्तान जिंदाबाद बोलेगा उसका गर्मी निकल जाना चाहिए यह बाबा का कमाल है pic.twitter.com/UoRKP31QiU
— DARJAN SINGH JAGAT (@DarajansinghJa) March 20, 2022
एक यूजर ने वीडियो को ट्वीट कर केप्शन में लिखा कि पाकिस्तान जिंदाबाद बोलने वाले को उत्तर प्रदेश पुलिस कैसे घर के अंदर घुस के पाकिस्तान का गर्मी निकाल रहे हैं देखिए ऐसे ही पूरे हिंदुस्तान में जो भी पाकिस्तान जिंदाबाद बोलेगा उसका गर्मी निकल जाना चाहिए यह बाबा का कमाल है
https://www.facebook.com/100038236404065/videos/1376620439442755/
साथ ही फेसबुक पर भी अन्य यूजर ने इस तरह के मिलते-जुलते दावे के साथ वीडियो पोस्ट किया है।
फैक्ट चेक:
वायरल वीडियो की पड़ताल करने के लिए हमने वीडियो को InVid टूल की मदद से अलग-अलग कीफ्रेम में बदला और हर कीफ्रेम को Google रिवर्स इमेज सर्च किया तो हमें “अमर उजाला“ समाचार पोर्टल पर एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट में वायरल वीडियो के स्क्रीनग्रैब का इस्तेमाल किया गया।
रिपोर्ट में वीडियो के बारे में बताया गया कि घटना यूपी के चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र में सामने आई। गांव के ही तीन नाबालिग लड़कों ने क्षेत्र के एक मोबाइल स्टोर में चोरी की। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस चौकी प्रभारी शिवानंद वर्मा और आरक्षक दिलीप कुमार मौके पर पहुंचे और मौके पर ही चौकी इंचार्ज ने बेंत से तीनों लड़कों की जमकर पिटाई की। पुलिस की बर्बरता का वीडियो किसी ने बना लिया। वीडियो के वायरल होने पर चंदौली पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने चौकी प्रभारी शिवानंद वर्मा और कांस्टेबल दिलीप कुमार को निलंबित कर दिया।
प्रकरण एक वर्ष से अधिक पुराना है जिसमें बच्चे के साथ किए गए अमानवीय व्यवहार के कारण तत्समय दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई की जा चुकी है। कृपया पूर्ण तथ्य एवं स्पष्ट जानकारी के बिना किसी चीज़ को प्रसारित करने से बचें।@UPPViralCheck https://t.co/7Tx0ncnOOg pic.twitter.com/CointCNYZY
— Chandauli Police (@chandaulipolice) March 20, 2022
वहीं चंदोली पुलिस ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर वायरल वीडियो के साथ पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने पर पिटाई के किए गए दावे का खंडन किया है।
अत: वायरल वीडियो भ्रामक है।