Home / Misleading / फैक्ट चेक: क्या युक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के घर पर रूसी सेना ने हमला किया था?

फैक्ट चेक: क्या युक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के घर पर रूसी सेना ने हमला किया था?

युक्रेन- रूस संघर्ष के तहत सोशल मीडिया पर एक और क्लिप वायरल हो रही है। चंचल महमूद ने 6 मार्च, 2020 को एक वीडियो पोस्ट किया। वीडियो में कुछ यूजर यह दावा कर रहे थे कि युक्रेन के राष्ट्रपति के घर पर रूसी सेना ने किया हमला ।

Facebook Post

“Bortoman Jhenaidah TV” ने भी वही वीडियो पोस्ट किया और दावा किया कि रूसी सेना ने राष्ट्रपति जेलेंस्की के घर पर हमला किया है।

Facebook Post

फैक्ट चेक

गूगल इमेज सर्च के बाद, हमें पूरा वीडियो ‘द स्ट्रीट जर्नल’ के आधीकारीक यूट्यूब पेज पर मिला। वीडियो को 2016 मे पोस्ट किया गया था और इसके कैप्शन में यहाँ बताया गया की जोकिन ‘एल चापो’ गुज़माना की गिरफ्तारी के दौरान छापेमारी हुई थी। उन्हें औपचारिक रूप से मैक्सिको में ड्रग लॉर्ड के रूप में जाना जाता है।

इसलिए वीडियो पर दावा भ्रामक है क्योंकि इसका युक्रेन- रूस संघर्ष से कोई संबंध नही है।

निष्कर्ष: दावा भ्रामक है

Claim review:  युक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के घर में रूसी सेना का प्रभार

Claim by: Bortoman Jhenaidah TV

Fact check: भ्रामक

Tagged: