सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़े पैमाने पर वायरल हो रहा है। वीडियो लोकसभा का बताया जा रहा है। वीडियो में योगी आदित्यनाथ को भाषण देते हुए देखा जा सकता है। वीडियो को पोस्ट कर कहा गया कि योगी आदित्यनाथ ने अपने भाषण के दौरान असदुद्दीन ओवैसी को चुप कर बैठा दिया।
https://twitter.com/hind_k_veer01/status/1502902317074432004
इस तरह के मिलते-जुलते दावों के साथ अन्य यूजर ने भी इस वीडियो को पोस्ट किया है।
फैक्ट चेक:
वायरल वीडियो की पड़ताल करने के लिए वीडियो को InVid टूल की मदद से अलग-अलग कीफ्रेम में बदला और हर कीफ्रेम को Google रिवर्स इमेज सर्च किया तो इस सबंध में हमें 13 अगस्त 2014 को गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) के तत्कालीन भाजपा सांसद योगी आदित्य नाथ की लोकसभा में सांप्रदायिक हिंसा के मुद्दे पर दिया गया पूरा भाषण मिला।
यूट्यूब पर पोस्ट किए गए भाषण के वीडियो में 10:24 मिनट पर, जब विपक्षी दल की एक महिला नेता योगी के भाषण में बाधा डालती है तो वह उनके आरोपों को निराधार बताते हुए उनसे बैठने की मांग करते है। पूरे भाषण में असदुद्दीन ओवैसी को किसी भी तरह का विघ्न डालते हुए नहीं देखा गया।
स्पष्ट है कि वायरल वीडियो को एडिट किया हुआ पाया गया है। अत: वीडियो भ्रामक है।