फैक्ट चेक: क्याफैक्ट चेक: ब्रिटिश सरकार को लिखे पत्र में रोथ्सचाइल्ड ने पुतिन को बताया हिटलर के बाद सबसे खतरनाक शख्स

Fact Check hi Featured Misleading

24 फरवरी को रूस के यूक्रेन पर आक्रमण के बाद सोशल मीडिया पर एक पत्र बड़े पैमाने पर वायरल हो रहा है। जिसमे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को हिटलर के बाद सबसे खतरनाक शख्स बताया गया है। कथित तौर पर ये पत्र नथानिएल रोथ्सचाइल्ड ने ब्रिटिश सरकार को लिखा है।

इस पत्र को ट्वीट कर एक यूजर ने लिखा कि “नथानिएल रोथ्सचाइल्ड:” यूक्रेन के बिना, वैश्विक विश्व व्यवस्था जीवित नहीं रहेगी”।

वहीं पत्र में लिखा कि “रोथ्सचाइल्ड परिवार के उत्तराधिकारी, नथानिएल रोथ्सचाइल्ड, ने आज ब्रिटिश सरकार के सदस्यों को लिखा, शी जिनपिंग के साथ व्लादिमीर पुतिन ‘हिटलर की हार के बाद से सबसे खतरनाक आदमी हैं। और समझाया कि, ‘यूक्रेन एक आवश्यक टुकड़ा है जिसे हम भू-राजनीतिक शतरंज की बिसात में नहीं खो सकते।’ रोथ्सचाइल्ड फॉर्च्यून के उत्तराधिकारी ने कहा ‘रूस को अंतरराष्ट्रीय बैंकिंग और आर्थिक प्रणाली से अलग किया जाना चाहिए। हमें हर संभव तरीके से रूस को अपने घुटनों पर लाना चाहिए, चीनियों को एक मजबूत संकेत भेजना चाहिए और हमारे मानदंडों और उदार मूल्यों की वैश्विक प्रणाली की रक्षा करना चाहिए।'”

पत्र में आगे कहा गया, “‘हमें कोई भ्रम नहीं होना चाहिए: यदि हम व्लादिमीर पुतिन को यूक्रेन पर कब्जा करने की अनुमति देते हैं, तो यह हमारे दुश्मनों, ईरान, चीन और उत्तर कोरिया को विशेष रूप से एक संकेत भेजेगा, कि हमला होने पर हम कुछ भी नहीं करेंगे। वास्तव में, सैन्य कार्रवाई की कमी के हमारे वर्तमान मार्ग का अर्थ है कि हमारी वैश्विक व्यवस्था अपने पैरों पर मर चुकी है। मैं आपसे रूस और उसके सहयोगियों के खिलाफ और अधिक बल तैनात करने का आग्रह करता हूं। साथ ही “सूचना युद्ध” को तेज करें, विशेष रूप से ऑनलाइन, और यूक्रेन में हमारे दोस्तों को हथियार भेजें। यूक्रेन के बिना, वैश्विक व्यवस्था जीवित नहीं रह सकती है।”

फैक्ट चेक:

वायरल पत्र में किए गए दावे की जांच के सबंध में जब हमने गूगल पर रोथ्सचाइल्ड, पुतिन और यूक्रेन शब्द को सर्च किया तो किसी भी मीडिया हाउस द्वारा इस सबंध में कोई बयान प्रकाशित करने वाली रिपोर्ट नहीं मिली।

Lead Stories

हालांकि हमें लीड स्टोरीज़ का एक फेक्ट चेक मिला। जिसमे रोथ्सचाइल्ड के एक प्रवक्ता ने 8 मार्च, 2022 को ईमेल के माध्यम से लीड स्टोरीज़ को बताया: “इसे हमारे ध्यान में लाने के लिए धन्यवाद – यह पूरी तरह से असत्य और पूरी तरह से मनगढ़ंत है। नेट रोथ्सचाइल्ड ने ऐसा कोई पत्र नहीं लिखा है।”

बता दें कि नथानिएल फिलिप विक्टर जेम्स रोथ्सचाइल्ड एक ब्रिटिश मूल के फाइनेंसर हैं जो स्विट्जरलैंड में बस गए हैं, और रोथ्सचाइल्ड परिवार के सदस्य हैं। वह यूके में सूचीबद्ध निर्माता वोलेक्स पीएलसी के अध्यक्ष हैं। उनके पास अंतरराष्ट्रीय व्यापार हितों की एक विस्तृत श्रृंखला है।

अत: वायरल पत्र पूरी तरह से फेक है।

Claim Review: ब्रिटिश सरकार को लिखे पत्र में रोथ्सचाइल्ड ने पुतिन को बताया हिटलर के बाद सबसे खतरनाक शख्स

Claim by: David M Burke

Fact check: फेक