हाल ही में पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को एक बड़ी हार का सामना करना पड़ा है। पंजाब में पार्टी ने न केवल अपनी सत्ता गंवा दी। बल्कि कांग्रेस के सीएम पद के उम्मीदवार सहित कई बड़े नेता अपनी सीट तक नहीं बचा सके।
इस बीच, पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इस दावे के साथ वायरल हो रहा है कि वह पार्टी की हार के बीच बैडमिंटन खेल रहे थे। वीडियो में राहुल को पार्टी के कुछ नेताओं, पुलिस और सुरक्षा गार्डों से घिरे एक इनडोर कोर्ट में बैडमिंटन खेलते देखा जा सकता है।
फैक्ट चेक:
उपरोक्त दावे की पड़ताल करने के लिए जब हमने इस वीडियो को InVid टूल की मदद से अलग-अलग कीफ्रेम में बदला और हर कीफ्रेम को Google रिवर्स इमेज सर्च किया तो इस सबंध में हमें एबीपी न्यूज़ की एक रिपोर्ट मिली।
रिपोर्ट में दो तस्वीरों के कोलाज का इस्तेमाल किया गया। जहां एक तस्वीर में राहुल आइसक्रीम का आनंद लेते हुए दिखाई दे रहे, वहीं दूसरी तस्वीर में बैडमिंटन रैकेट पकड़े हुए दिखाई दे रहे।
रिपोर्ट के अनुसार, राहुल की ये तस्वीर केरल के विधान सभा चुनाव से सबंधित है। तस्वीर को केरल में चुनाव परिणामों की घोषणा से ठीक पहले खींचा गया था।
इस सबंध में हमें कांग्रेस के आधिकारिक YouTube चैनल द्वारा 9 मार्च को पोस्ट किया गया वीडियो भी मिला।
अत: स्पष्ट है कि वायरल तस्वीर भ्रामक है।
Conclusion: दावा भ्रामक है।
Claim review: विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की हार के बाद राहुल गांधी बैडमिंटन खेलने हुए दिखाई दिये
Claim by: Best Hindi News
Fact check: भ्रामक