
इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़े पैमाने पर वायरल हो रहा है। जिसमे कुछ लोग एक शख्स को जय श्रीराम का नारा लगाकर बेरहमी से पीट रहे है। वीडियो में लहूलुहान युवक को पुलिस के द्वारा बचाते हुए भी देखा जा सकता है।
https://twitter.com/Shifali36718769/status/1502207408353210371
इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए यूजर ने केप्शन दिया कि रामराज शुरू हो गया है अब जो ओबीसी एससी एसटी के जो लोग बीजेपी को वोट दिए हैं अभी से देख लीजिए क्या होने वाला है बहुजन समाज के लोगो को कैसे मारा जा रहा है, ये कल की घटना है,और बोलिए जय श्री राम☝️☝️☝️
वहीं फेसबुक और ट्विटर पर अन्य कई यूजर ने ऐसे ही दावे के साथ इस वीडियो को बड़ी संख्या में शेयर किया।
यह भी पढे: क्या योगी की दोबारा जीत के कारण नोएडा से दिल्ली शिफ्ट हो रहे अभिसार शर्मा?
फैक्ट चेक:
उपरोक्त दावे की पड़ताल करने के लिए जब हमने इस वीडियो को InVid टूल की मदद से अलग-अलग कीफ्रेम में बदला और हर कीफ्रेम को Google रिवर्स इमेज सर्च किया तो इस सबंध में हमें TV9 हिंदी की एक समाचार रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में वायरल वीडियो के एक स्क्रीनशॉर्ट का उपयोग किया गया।
रिपोर्ट में बताया गया कि ये घटना बिहार के भभुआ के शिवाजी चौक की है। वार्ड सदस्य के आरोपी बेटे के साथ मारपीट की घटना हुई। वीडियो में कुछ लोगों की भीड़ ‘जय श्रीराम’ का नारा लगाते हुए आरोपी शख्स की पिटाई करती नजर आ रही है।
https://twitter.com/UPPViralCheck/status/1502221584928362500
इसके अलावा यूपी पुलिस ने भी अपने फेक्ट चेक में पुष्टि की कि वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश से न होकर थाना भभुआ, जनपद कैमूर, बिहार से संबंधित है।
अत: चुनावों में जीत के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं के युवक को पीटे जाने का दावा भ्रामक है।
Conclusion: भ्रामक।
Claim review: चुनावों में जीत के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा युवक को बेरहमी से पीटा गया
Claim by: फेसबुक और ट्विटर यूजर
Fact check: भ्रामक