Home / Featured / फैक्ट चेक: क्या योगी की दोबारा जीत के कारण नोएडा से दिल्ली शिफ्ट हो रहे अभिसार शर्मा?

फैक्ट चेक: क्या योगी की दोबारा जीत के कारण नोएडा से दिल्ली शिफ्ट हो रहे अभिसार शर्मा?

Abhisar Sharma

प्रसिद्ध लेखक अभिसार शर्मा का एक ट्वीट वायरल होने के बाद वह इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन रहे हैं। ट्वीट में लिखा है कि, अगर योगी आदित्य नाथ फिर से यूपी चुनाव मे जीत कर आएंगे तो वे नोएडा से शेख सराय दिल्ली शिफ्ट होंगे और वहां अंडे और आमलेट का स्टॉल लगाएंगे । इस  पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए @BellamSwathi ने व्यंग्यात्मक अंदाज में पूछा कि अभिसार जी दिल्ली में अंडा ऑमलेट स्टॉल कब शुरू करेंगे?

https://mobile.twitter.com/BellamSwathi/status/1501928865551110148

इसके अलावा कई यूजर्स ने इस वायरल स्क्रीनशॉट को अपने हैंडल पर शेयर किया।

https://mobile.twitter.com/trsriniwas/status/1501992718028836875

फैक्ट चेक

हमारे फ़ैक्ट चेक विश्लेषण पर हमें अभिसार का ऐसा कोई ट्वीट नहीं मिला । इसके अलावा, वायरल स्क्रीनशॉट में, ट्वीट का समय 11:42 PM, 4 फरवरी को दिखाया गया है। हालांकि, हमें अभिसार का दूसरा ट्वीट मिला जो की  उसी समय हुआ था । उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे @rollgandhi_Brother. मुस्कुराते रहो, हंसते रहो। हौसला बुलंद रखो और नोएडा में मनके की तलाश जारी रखो.’

निष्कर्ष

इसलिए, हमारे फ़ैक्ट चेक विश्लेषण से हमने पाया कि अभिसार शर्मा के ट्वीट का वायरल स्क्रीनशॉट नकली है।

Claim Review : अभिसार शर्मा ने ट्वीट किया कि अगर योगी वापस यूपी में कोमा में चले गए तो वे दिल्ली शिफ्ट हो जाएंगे

Claimed by: @BellamSwathi

Fact check– फर्जी

Tagged: