यूपी चुनाव के आखिरी चरण में एक नया वीडियो सामने आया है जो NEWS18 का दिखाया गया था. उस वीडियो में लोग बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) पर चुनाव के बीच 500 रुपये बांटने का आरोप लगा रहे हैं. इन सभी लोगों की उंगली पर स्याही लगी थी और उन्हें वोट नहीं देने का निर्देश दिया गया था.
वीडियो को कथित तौर पर Om Thanvi, एचजे स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ जर्नलिज्म एंड मासकॉम, जयपुर द्वारा साझा किया गया था। इसे कैप्शन दिया, “दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र!”
दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र! 😏 pic.twitter.com/6cDlBTiO3q
— Om Thanvi | ओम थानवी (@omthanvi) March 4, 2022
Rakesh Kumar जैसे कई सोशल मीडिया यूजर्स ने भी इस वीडियो को फेसबुक पर शेयर किया।
फैक्ट चेक:
रिवर्स इमेज सर्च और अलग-अलग कीफ्रेज का इस्तेमाल करके हमने पाया कि वीडियो पुराना है।
यह वीडियो वर्ष 2019 में उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के तारा जीवनपुर गांव का एक पुराना वीडियो है जिसे फिर से सोशल मीडिया साइट्स पर शेयर किया जा रहा है।
इस घटना का असली वीडियो NEWS18 AND MIRROR NOW .के यूट्यूब चैनल पर शेयर किया गया था।
Chandauli Police ने भी लोगों को गुमराह करने वाले वायरल वीडियो के बारे में चेतावनी दी, उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर कहा, “मामला साल 2019 के लोकसभा चुनाव का है, जिसमें उस समय आवश्यक कार्रवाई की गई है, इसे #विधानसभाचुनाव2022 से जोड़कर, कृपया उचित जानकारी और तथ्यों की पुष्टि के बिना भ्रम न फैलाएं।”
प्रकरण वर्ष 2019 लोकसभा चुनाव के समय का है जिसमें तत्समय आवश्यक कार्यवाही की जा चुकी है इसे #विधानसभाचुनाव2022 से जोड़ कर कृपया बिना तथ्यों की सही जानकारी व पुष्टि के भ्रामकता न फैलाएं।#UPPolice @UPPViralCheck https://t.co/Af0rEGy8DH pic.twitter.com/BR5eMFWB3I
— Chandauli Police (@chandaulipolice) March 5, 2022
निष्कर्ष:
यह वीडियो पुराना है, इसलिए भ्रामक है।
Claim Review: यूपी लोकसभा चुनाव पर बीजेपी द्वारा बांटे जा रहे कैश
Claimed by: ओम थानवी, राकेश कुमार आदि।
फैक्ट चेक: भ्रामक।