यूक्रेन में फंसे छात्रों के भारत सरकार से मदद की गुहार लगाने के कई वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर पुलिस अधिकारियों के साथ जमीन पर बैठी एक महिला की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। फोटो को शेयर कर यूजर्स दावा कर रहे हैं कि वह एसपी नेता की बेटी हैं। और, उसने उसका एक नकली वीडियो बनाया कि वह यूक्रेन में है।
पोस्ट के साथ राजेश चौधरी ने कैप्शन लिखा,” ग़ज़ब है यूपी पुलिस सबसे तेज।।।। यूपी पुलिस द्वारा यूक्रेन से रेस्क्यू की गयी पूर्व ब्लाक प्रमुख व सपा नेता की ग्राम प्रधान बेटीl”
ग़ज़ब है यूपी पुलिस सबसे तेज।।।।
यूपी पुलिस द्वारा यूक्रेन से रेस्क्यू की गयी पूर्व ब्लाक प्रमुख व सपा नेता की ग्राम प्रधान बेटी l pic.twitter.com/DvztaHIiCC— Rajesh Chaudhary (मोदी का परिवार) (@rajeshchbjp) March 4, 2022
इसी तरह कई यूजर्स ने इस तस्वीर को अपने हैंडल पर शेयर किया। इस दावे के साथ कि वह समाजवादी पार्टी के नेता हरदोई के ग्राम प्रधान की बेटी वैशाली यादव हैं। और, उसने यूपी यूक्रेन से एक नकली अपील का वीडियो बनाया।
इसी क्रम में नवीन कुमार जिंदल ने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “सपाई नेता महेंद्र यादव की पुत्री वैशाली यादव ने अपने पिता के कहने पर मोदी सरकार को बदनाम करने के लिए अपने घर से ही वीडियो बना दिया। लाल टोपी मतलब रेड अलर्ट।”
सपाई नेता महेंद्र यादव की पुत्री वैशाली यादव ने अपने पिता के कहने पर मोदी सरकार को बदनाम करने के लिए अपने घर से ही वीडियो बना दिया।
लाल टोपी मतलब रेड अलर्ट pic.twitter.com/bX0JIKuve2
— Naveen Kr Jindal 🇮🇳(मोदी का परिवार) (@naveenjindalbjp) March 2, 2022
फैक्ट चेक
गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें अमरुजाला की एक रिपोर्ट मिली । रिपोर्ट से साफ है कि वह वैशाली यादव नहीं, कमला चौधरी हैं। उसे राजस्थान के नागौर में आर्म्स एंड आईटी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया था।
इसके अलावा, हमें नागौर पुलिस का एक ट्वीट भी मिला, जिसके कैप्शन में लिखा था, “#NAGAURPOLICE #PS जायल • नागौर पुलिस की त्वरित कार्यवाही! • सोशल मीडिया पर हथियार के साथ वीडियो वायरल कर आमजन में भय का माहौल पैदा करने वाली युवती #गिरफ्तार। • 24 घंटे के अंदर युवती को नागौर से किया गिरफ्तार। “
#NAGAURPOLICE#PS जायल
• नागौर पुलिस की त्वरित कार्यवाही!
• सोशल मीडिया पर हथियार के साथ वीडियो वायरल कर आमजन में भय का माहौल पैदा करने वाली युवती #गिरफ्तार।
• 24 घंटे के अंदर युवती को नागौर से किया गिरफ्तार। pic.twitter.com/g6aHOykSp8
— Nagaur Police (@NagaurPolice) March 3, 2022
निष्कर्ष
इसलिए, यह स्पष्ट है कि यूजर्स तस्वीर को फर्जी और निराधार दावों के साथ साझा कर रहे हैं।
Claim Review : पुलिस ने एसपी नेता की बेटी को गुमराह करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
द्वारा दावा: राजेश चौधरी और अन्य सोशल मीडिया यूजर्स फैक्ट चेक – फर्जी और भ्रामक |