Home / Featured / फैक्ट चेक: झूठे दावे के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हुई नरेंद्र मोदी के भाषण की एक क्लिप।

फैक्ट चेक: झूठे दावे के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हुई नरेंद्र मोदी के भाषण की एक क्लिप।

नरेंद्र मोदी

यूपी चुनाव 2022 के सातवें चरण से पहले। ऐसे में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता चुनाव प्रचार करते हुए सामने आ रहे हैं। इसी बीच पीएम नरेंद्र मोदी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो बोलते नजर आ रहे हैं कि “सबमें डालो फूट, मिलकर करो लूट।

दीप राजभर ने पीएम मोदी का एक वीडियो पोस्ट किया और कैप्शन में लिखा, “सबमें डालो फूट, मिलकर करो लूट। #चौकीदार_ही_चोर_है #भाजपा_हटाओ_देश_बचाओ #10_मार्च_आ_रहे_हैं_अखिलेश। “

https://twitter.com/R__Deepak/status/1493406205540110340?s=20&t=aLf6vuHphtSMJ_oMCZ_hsg

यह भी पढ़े: मैपिंग #मुस्कान: नफ़रत के एजेंडे को पाकिस्तान की हवा।

फैक्ट चेक

मामले की जाँच के बाद, हमें पूरा वीडियो मिला। यह विडियो उत्तराखंड कि एक रैली का हैं  जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पोस्ट किया है। भाषण में उन्होंने उल्लेख किया कि कैसे कांग्रेस सभी को बांटने और एक साथ लूटने की नीति का पालन करती है। उन्होंने 11 फरवरी 2022 को ट्विटर पर  यह विडियो पोस्ट किया था। साथ ही विडियो को कैप्शन दिया है कि, “उत्तराखंड ही नहीं, पूरे देश में कांग्रेस की नीति रही है- सबमें डालो फूट, मिलकर करो लूट!”

अतः हमारे विश्लेषण से, यह स्पष्ट है कि वायरल वीडियो भ्रामक है।

ऐसा कुछ यूजर्स द्वारा लोगों को गुमराह करने के लिए किया गया है।

Claim Review :  नरेंद्र मोदी ने कहा कि सबमें डालो फूट, मिलकर करो लूट।

Claimed by: दीपक राजभरी और अन्य सोशल मीडिया यूजर्स

Fact check: फर्जी और भ्रामक

 

 

 

Tagged: