पुतिन

फैक्ट चेक: क्या पुतिन ने पाक को गिलगित-बाल्टिस्तान भारत को सौंपने के लिए कहा?

Fact Check hi Fake Featured Misleading

रूस के यूक्रेन पर हमले के बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का एक वीडियो बड़ा वायरल हो रहा है। जिसमे दावा किया गया है कि उन्होने पाकिस्तान को गिलगित-बाल्टिस्तान भारत को सौंपने के लिए कहा है।

29 सेकंड की क्लिप में पुतिन के हवाले से उपशीर्षक (subtitles) में लिखा गया कि “मैंने UNSC (संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद) में अपने भाषण के दौरान स्पष्ट किया कि गिलगित बाल्टिस्तान भारत का हिस्सा होना चाहिए। रूस गिलगित को अस्थाई प्रांत बनाने की पाकिस्तानी पहल का समर्थन नहीं करता है। इस मुद्दे पर मुझे मनाने के लिए पीएम इमरान खान मास्को आए थे। उन्होंने चीन और गिलगित के रास्ते रूस से पाकिस्तान तक गैस और तेल पाइपलाइन लाने की बात की।

पोस्ट का लिंक

इस वीडियो को कई अन्य यूजर ने भी शेयर किया।

फैक्ट चेक:

वायरल वीडियो की पड़ताल करने पर हमने पाया कि वीडियो में दिये गए उपशीर्षक (subtitles) फेक है। पुतिन ने अपने बयान में गिलगित बाल्टिस्तान या पाकिस्तान के प्रधान मंत्री इमरान खान का कोई जिक्र नहीं किया।

दरअसल पुतिन यूक्रेन पर आक्रमण के बाद मास्को के खिलाफ लगाए गए व्यापक प्रतिबंधों के जवाब में बोल रहे थे।

उन्होने अपने बयान में कहा, “मैंने आपको आर्थिक और वित्तीय मुद्दों पर बोलने के लिए इकट्ठा किया था, जिस पर हम (प्रधान मंत्री मिखाइल मिशुस्टिन) के साथ चर्चा कर रहे थे, स्वाभाविक रूप से उन प्रतिबंधों को ध्यान में रखते हुए जो तथाकथित पश्चिमी समुदाय – जैसा कि मैंने इसे अपने भाषण में कहा था, ‘झूठ का साम्राज्य’ – अब हमारे देश के खिलाफ लागू करने की कोशिश कर रहा है”

यूरो न्यूज के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर भी 28 फरवरी को इसी वीडियो को उपरोक्त विवरण के साथ अपलोड किया गया था

अत: वायरल वीडियो भ्रामक है।