रूस-यूक्रेन वार पर पूरी दुनिया की निगाहें टिकी हुई हैं। हालांकि भारत रूस के बहुत करीब है, लेकिन यह यूक्रेन के साथ भी एक अच्छा बंधन साझा करता है। दोनों देशों के बीच ऐसे कटु युद्ध की स्थिति में भारत के लिए एक कूटनीतिक दुविधा पैदा हो गई है। अइसे में, मौजूदा संकट पर भारत के कदम को लेकर लोग कयास लगा रहे हैं। इसी बीच इंटरनेट पर ZEENEWS के एक न्यूज प्लेट की एक तस्वीर वायरल हो रही हैं। न्यूज प्लेट में लिखा है कि ”पीएम मोदी पर पुतिन का बड़ा बयान, मोदी को बताया बचपन का दोस्त!” नतीजतन, कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इस तस्वीर को अपने हैंडल पर शेयर किया। तस्वीर को शेयर करते हुए साफिया नाज ने कैप्शन में लिखा, ”पुतिन स्टेस्टन पर दूध बेचता था और वही दूध का चाय मोदी बेचते थे तभी की दोस्ती है’। ‘
इसी तरह कई यूजर्स ने अपने यूजर हैंडल पर इस तस्वीर शेयर की है।
फैक्ट चेक
हमारे फैक्ट चेक विश्लेषण पर हमने पाया कि यह तस्वीर नकली है। जी न्यूज ने कभी ऐसी कोई खबर नहीं दिखाई। इसके अलावा, यह तस्वीर फोटोशॉप्ड है। फोटोफोरेंसिक से यह स्पष्ट है कि समाचार प्लेट संपादित की गई है।
निष्कर्ष
इससे साफ है कि वायरल हो रही तस्वीर फर्जी है। कई यूजर्स लोगों को गुमराह करने के लिए फेक न्यूज फैलाते हैं। DFRAC का लक्ष्य हमेशा इन लोगों का भंडाफोड़ करना है ताकि पाठकों को प्रामाणिक समाचार मिल सके।
Claim Review : पुतिन ने पीएम मोदी को बताया बचपन का दोस्त
Claimed by: साफिया नाज़ और सोशल मीडिया यूजर्स
Fact check फर्जी और भ्रामक