
वीडियो के सबंध में एनडीटीवी की और से कहा गया कि उन्हे इस वीडियो के बारे में कोई जानकारी नहीं है कि ये वीडियो कहां का है?
यह भी पढ़े: मैपिंग #मुस्कान: नफ़रत के एजेंडे को पाकिस्तान की हवा।
फैक्ट चेक:
उपरोक्त वीडियो की जांच करने पर हमने पाया कि ये वीडियो फिलिस्तीन का है। वीडियो में लड़की इस्राइल के सैनिकों के साथ लड़ रही है। इस लड़की का नाम अहद तमीमी है। जो इस्राइल के सैनिकों से अपने भाई के बारे में सवाल कर रही है।
विकिपीडिया के अनुसार, अहद तमीमी फिलिस्तीनी क्षेत्रों में कब्जे वाले वेस्ट बैंक के नबी सलीह गांव की एक फ़िलिस्तीनी कार्यकर्ता हैं। तमीमी को फिलिस्तीन के लिए एक स्वतंत्रता सेनानी के तौर पर जाना जाता हैं। साथ ही उनकी तुलना मलाला यूसुफजई से की जाती हैं।
दिसंबर 2017 में, उन्हे एक इस्राइली सैनिक को थप्पड़ मारने के आरोप में इजरायली अधिकारियों ने हिरासत में लिया था। इस मामले में उन्हे आठ महीने जेल की सजा सुनाई गई थी। उन्हे 29 जुलाई 2018 को रिहा कर दिया गया।
अत: वायरल वीडियो भ्रामक है।