यूक्रेन पर रूसी आक्रमण चल रहा है। यूक्रेनी सशस्त्र बल रूसी सैनिकों का बड़ी ही बहदुरी से सामना कर रही हैं। इस बीच कई फेक और भ्रामक खबरें इस स्थिति में सुनने को आ रही हैं। सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स पर एक वीडियो खूब वायरल हुआ जिसमें यह दावा किया गया कि रूसी सैन्य हेलीकॉप्टर the K-52 “Alligator” यूक्रेन के सशस्त्र बलों द्वारा मार गिराया गया है।
Right now on west side of Kyiv. Under relentless airstrikes.
#Russia #Ukraine https://t.co/hDZmUx7e7q— ابو طلحه (@abwtlhh16) February 24, 2022
फैक्ट चेक
अपने विश्लेषण से हमने पाया कि यह वीडियो पुराना है और द्वितीय विश्व युद्ध का है। इसे एक YouTuber द्वारा साझा किया गया था। बोरिसो ब्लोइस लोगों को चेतावनी देते हैं कि विश्व युद्ध कैसा दिखता है। इसके अलावा कैप्शन दिया कि, “क्या आप जानना चाहते हैं कि द्वितीय विश्व युद्ध में कैसा लगा? यह आप के लिए है। ”
लोग इसे रीलों पर भी शेयर कर रहे हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा जुड़ाव हो और सभी को यह आगाह किया जा सके कि वास्तविक युद्ध कैसा दिखता है।
निष्कर्ष
अतः वाइरल वीडियो रूसी हेलीकॉप्टर का नहीं है जिसे यूक्रेन की सेना ने मार गिराया था बल्कि यह एक फ़ेक विडियो हैं।
Claim Review: यूक्रेन सशस्त्र बलों द्वारा रूसी सैन्य हेलीकॉप्टर को मार गिराया गया।
Claimed by: @abwtlhh16 और सोशल मीडिया यूजर्स।
Fact Check: भ्रामक।