Home / Misleading / फैक्ट चेक: क्या अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी पूरे दिन सोते हैं?

फैक्ट चेक: क्या अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी पूरे दिन सोते हैं?

अमित शाह

इन दिनों गृह मंत्री अमित शाह आगामी चुनाव के लिए मणिपुर में प्रचार कर रहे हैं। अमित शाह ने कुकी उग्रवादियों से बात करते हुए राज्य में शांति लाने का वादा भी किया।उग्रवादी समूह जैसे कुकी, मणिपुर में कुकी जनजाति के लिए एक अलग राज्य की पहचान की मांग करते हैं ।

इसी बीच गृह मंत्री का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गया हैं। वीडियो में यूजर्स दावा कर रहे हैं कि उन्होने बोला कि मोदी दिन भर सोते हैं@DrDatta01 ने फरवरी 2022 को वीडियो पोस्ट किया। कई अन्य लोगों ने भी यह वीडियो पोस्ट किया और कैप्शन दिया, पीएम मोदी 24 घंटे सोते हैं।

https://twitter.com/Ashwani820064/status/1495697292124377091?s=20&t=EWzPwquWeDqpXbgUlYQ4yA

यही वीडियो अप्रैल 2021 में भी वायरल हुआ था, ‘ मोदी ‘ जी चौबीसों घंटे सोते हैं ताकि इस देश के गरीब तरक्की करें।’

फैक्ट चेक

मामले कि पड़ताल के बाद, हमें एक रैली में भाषण देते हुए अमित शाह का एक वीडियो मिला। मूल वीडियो में गृह मंत्री ने कहा, मोदी जी , गरीब/जरूरतमंद लोगों के कल्याण के बारे में सोचते हैं। यूसर्स ने वाइरल विडियो में,  ‘ सोचते ‘ को  ‘ सोते ‘ द्वारा बदल दिया।  मूल वीडियो 10 महीने पहले बीजेपी के आधिकारिक यूट्यूब पेज पर पोस्ट किया गया था।

ठीक 5 मिनट 39 सेकेंड के बाद, आप उन्हें बोलते हुए सुन सकते हैं कि, ‘मोदी जी 24 घंटे सोचते है कि देश के गरीबों का उद्धार केसे हो और दीदी 24 घंटे सोचती हैं कि मेरा भतीजा कब मुख्यमंत्री बने। जिससे यह साबित होता है कि वाइरल वीडियो भ्रामक है।

 

Claim Review:  शाह ने कहा था कि पीएम मोदी पूरे दिन सोते हैं।

Claim by: @ DrDatta01

Fact check: भ्रामक

Tagged: