Home / Misleading / फैक्ट चेक: मणिपुर में अपने भाषण के दौरान राहुल गांधी ने कह दी यह बात। जानिए पूरी खबर

फैक्ट चेक: मणिपुर में अपने भाषण के दौरान राहुल गांधी ने कह दी यह बात। जानिए पूरी खबर

राहुल गांधी

मणिपुर विधानसभा चुनाव मार्च 2022 में होंगे। नरेंद्र मोदी पहले ही कह चुके हैं कि यह मतदान मणिपुर के आने वाले  25 साल तय करेगा। पिछले 5 साल में बीजेपी के काम से अगले 25 साल तक मणिपुर को फायदा होगा।  राज्य में बीजेपी और कांग्रेस दोनों रैलियां कर रही हैं।

इसी बीच राहुल गांधी का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें एक यूजर ने उनकी बात का मजाक उड़ाया है।  वीडियो में उन्हें बोलते हुए सुना जा सकता है, “बारिश हो रही थी और इससे आपको परेशानी हुई, धन्यवाद।” वीडियो 21 फरवरी 2022 को जायेश द्वारा अपलोड किया गया था।

 

https://twitter.com/jayeshforreal3/status/1495705559311712259?s=20&t=sdOl5OJrffZ7gNsZ1SHFOA https://twitter.com/Humor_Silly/status/1495672747040866308?s=20&t=nT4OwxxtLkyojZP8QA31XA

 

फैक्ट चेक

मामले कि पड़ताल के बाद, हमें राहुल गांधी का पूरा वीडियो मिला जो सोशल मीडिया पर प्रसारित है। वायरल वीडियो हापता कांगजीबुंग , इंफाल में उनकी जनसभा के दौरान का है। अपने भाषण में, उन्होंने उल्लेख किया कि सत्तारूढ़ दल (भाजपा) मणिपुर में श्रेष्ठता की हवा के साथ आता है जबकि कांग्रेस राज्य की भाषा और संस्कृति का सम्मान करती है। भाषण के अंत में उन्होंने विनम्रता से कहा कि, “भले ही बारिश हो रही हो लेकिन आप सब सभा में आए, धन्यवाद।” राहुल गांधी ने खुद अपने भाषण का वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया। अतः, वाइरल वीडियो संपादित किया गया है। यह कुछ यूसर्स द्वारा लोगो को  गुमराह करने कि कोशिश  है।

Claim Review: मणिपुर में अपने भाषण के दौरान राहुल गांधी ने यह कहा

Claim by: Jayesh

Fact Check: : भ्रामक

Tagged: