सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़े पैमाने पर इस दावे के साथ वायरल हो रहा है कि राजस्थान पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान अजमेर स्थित हजरत ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर चादर चड़ाई। जबकि इस दौरान राज्य सरकार के आदेश पर सभी मंदिर बंद थे।
एक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि जिस राजस्थान पुलिस ने राजस्थान सरकार के आदेश अनुसार पुलिस थाने में बने हूऐ मन्दिर ओ में पुजा पाठ बन्द कर दिया था आज बही राजस्थान पुलिस राजस्थान सरकार के आदेश अनुसार चदर चढ़ा रही है
इस तरह मिलते-जुलते दावों के साथ इस वीडियो को कई अन्य यूजर ने भी शेयर किया।
फैक्ट चेक:
वायरल वीडियो की पड़ताल पर हमने वीडियो को दो भागों में पाया। पहले भाग की जांच के लिए वीडियो को इनवाइड टूल की मदद से कई कीफ्रेम में बदला। अलग-अलग कीफ्रेम को रिवर्स सर्च इमेज करने पर हमे अजमेर पुलिस के फेसबुक पेज की एक पोस्ट मिली। जिसमे वीडियो से सबंधित तसवीरों को पोस्ट किया गया है। साथ ही बताया गया कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए अजमेर पुलिस की और से जागरूकता रैली निकाली गई थी। वहीं अजमेर दरगाह कमेटी ने भी पुष्टि की कि लॉकडाउन के दौरान दरगाह बंद थी।
वहीं वीडियो के दूसरे भाग में दरगाह के भीतर पुलिसकर्मियों के साथ कुछ बुर्कानशीन महिलाओं को भी दिखाया गया है। वीडियो को ध्यान से देखने पर प्रतीत होता है कि इस दौरान किसी ने भी मास्क नही लगाया हुआ है। ऐसे में स्पष्ट है कि वीडियो का दूसरा भाग लॉकडाउन से पहले का है।
इसके अलावा राजस्थान पुलिस के दरगाह पर चादर पेश करने का सवाल है तो प्रतिवर्ष उर्स के समापन पर जिला प्रशासन की और से दरगाह पर शुक्राने के तौर पर चादर पेश की जाती है। जिसमे आला अधिकारियों सहित पुलिसकर्मी भी शामिल होते है।
अत: वायरल वीडियो के साथ किया गया दावा फेक और भ्रामक है।
Claim Review : राजस्थान पुलिस ने मंदिरों को बंद कर अजमेर शरीफ में लॉकडाउन के दौरान चढ़ाई चादर
Claimed by: फेसबुक यूजर।
Fact Check: भ्रामक