यूपी समेत देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव चरम पर हैं। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो सोश्ल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पीएम मोदी को हाथ लहराकर अभिवादन करते देखा जा सकता है। इस वीडियो को इंटरनेट पर शेयर कर कुछ लोग दावा कर रहे हैं कि पीएम मोदी एक खाली मैदान में हाथ लहरा रहे थे। वीडियो को शेयर करते हुए रूपा गुलाब ने कहा, ”लेकिन लोग कहां हैं? यह किसे हाथ लहरा रहे हैं ?”
https://twitter.com/rupagulab/status/1495367720467976192
इसी तरह कई और यूजर्स ने इस वीडियो को ट्विटर और फेसबुक पर शेयर किया।
फैक्टचेक
हमारे फैक्टचेक विश्लेषण पर, हमने पाया कि NDTV ने वही वीडियो अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर अपलोड किया था । पोस्ट का कैप्शन है, ” #electionsWithNDTV | उन्नाव में अपनी रैली के लिए पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।”
#ElectionsWithNDTV | Prime Minister Narendra Modi arrives for his rally in Unnao #UttarPradeshElections pic.twitter.com/gGFaEH5C5N
— NDTV (@ndtv) February 20, 2022
इस वीडियो में हम लोगों को पीएम मोदी से कुछ दूरी पर बैरिकेड्स के पीछे और घरों की छत पर खड़े देख सकते हैं। अतः, मोदी जी उन पर हाथ लहरा रहे थे।
इसके अलावा, हमें उसी वीडियो के संबंध में ANI का एक और ट्वीट मिला। ट्वीट में, ANI ने उल्लेख किया, ” उन्नाव में पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत करने के लिए लोग हेलीपैड के पास छतों और इमारतों की भीड़ लगाते हैं।”
#WATCH | People throng terraces and buildings near the helipad to welcome PM Narendra Modi in Unnao #UPElection2022 pic.twitter.com/OxuokLhxaO
— ANI (@ANI) February 20, 2022
निष्कर्ष
इसलिए हमारे फैक्ट चेक के विश्लेषण से साफ है कि पीएम मोदी खाली मैदान में हाथ नहीं हिला रहे थे। लेकिन, कुछ यूजर्स लोगों को गुमराह करने के लिए वीडियो का एडिटेड वर्जन शेयर कर रहे हैं।
Claim Review : नरेंद्र मोदी उन्नोआ रैली में खाली मैदान में हाथ हिला रहे थे.
दावा किया – रूपा गुलाब और अन्य सोशल मीडिया यूजर्स। फैक्ट चेक – फर्जी और भ्रामक |