फैक्ट चेक: अवैध रूप से तमंचे लहराने के वीडियो को बीजेपी नेता ने सपा के जुलूस का बताया

Fact Check hi Fake Featured Misleading

गोवा राज्य के लिए भारत के सर्वोच्च न्यायालय में स्थायी वकील और भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) के आधिकारिक प्रवक्ता प्रशांत उमराव द्वारा हाल ही में एक वीडियो शेयर किया गया, जिसमें वह सपा (समाजवादी पार्टी) को अपमानित कर रहे।

दरअसल उन्होने वीडियो को शेयर कर केप्शन में लिखा कि “सपा के जुलूस में लहराये सैकड़ो अवैध तमंचे। सपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री व विधानसभा प्रत्याशी शाहिद मंजूर के बेटे नवाज़िश के स्वागत में हुई फायरिंग। जुलूस में हथियारों के साथ डांस और स्वागत में फायरिंग का वीडियो वायरल किठौर विधानसभा का है वायरल वीडियो। तमंचवादी समाजवादी पार्टी|”

फैक्ट चेक:

उपरोक्त दावे की जांच में हमने पाया कि यह वीडियो हाल के दिनों का नहीं है जैसा कि प्रशांत उमराव ने दावा किया। यह वीडियो 2016 का है और मेरठ का है।

यूपी पुलिस के फेक चेक ओफिशियल अकाउंट से भी यह साफ हो गया, जहां स्पष्ट रूप से कहा गया कि इस तरह की फर्जी खबरें फैलाकर लोगों को गुमराह नहीं किया जाएगा।

Claim Review: अवैध रूप से तमंचे लहराने के वीडियो को बीजेपी नेता ने सपा के जुलूस का बताया

Claimed by: PrashantUmrao

Fact Check: भ्रामक