Home / Misleading / फैक्ट चेक: क्या मायावती और जयंत चौधरी ने यूपी चुनाव 2022 के लिए बनाया गठबंधन?

फैक्ट चेक: क्या मायावती और जयंत चौधरी ने यूपी चुनाव 2022 के लिए बनाया गठबंधन?

मायावती

यूपी में सातवें चरण में 7 मार्च को जौनपुर समेत 54 अन्य सीटों पर मतदान होगा। यूपी चुनाव केंद्र में शासन सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसी बीच एक और दावा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।  जहां यूजर्स कर रहा है कि जयंत चौधरी मायावती से मिलने उनके आवास पर गए थे। फेसबुक यूजर नीरज कुमार एम. नीरज ने 16 फरवरी , 2022 को दोनों नेताओं की मुलाकात का एक वीडियो पोस्ट किया और लिखा कि इस बार बसपा उत्तर प्रदेश में आएगी क्योंकि आरएलडी और बसपा गठबंधन कर रहे हैं।

पोस्ट का लिंक

 

 फैक्ट चेक

सत्य और वायरल दावे की क्रॉस-चेकिंग करने के बाद , हमें पता चला कि वीडियो मार्च, 2019 का है। एएनआई ने जयंत चौधरी और मायावती की मुलाकात की कुछ तस्वीरें डालते हुए ट्वीट पोस्ट किया । पोस्ट को कैप्शन दिया गया था, “ राष्ट्रीय  लोक दल के नेता जयंत चौधरी ने की बहुजन से मुलाकात समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो  मायावती से  लखनऊ में  मुलाक़ात।” जैसा कि हम देख सकते हैं कि वायरल वीडियो और तस्वीरें दोनों एक ही बैठक की हैं जो 2019 में हुई थी। इसलिए वायरल दावा भ्रामक है।

Claim Review : मायावती और जयंत चौधरी ने यूपी चुनाव 2022 के लिए बनाया था गठबंधन

 Claim by: नीरज कुमार एम. नीरज

Fact check: भ्रामक

 

Tagged: