ज़ी न्यूज़ ने हाल ही में अपना डिज़ाइन बॉक्स ओपिनियन पोल शुरू किया है जिसमें यह जानने के लिए कि इस बार उत्तराखंड के लोगों का मूड किसके पक्ष में है, ज़ी मीडिया ने डिज़ाइन बॉक्स के साथ मिलकर गढ़वाल और कुमाऊँ के दो डिवीजनों में एक प्री-पोल ओपिनियन किया है।
इस डिज़ाइन-बॉक्स की तस्वीर पूरे ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया ऐप पर वायरल हो रही है। उसके अनुसार कांग्रेस 50 प्रतिशत से अधिक वोट शेयर के साथ चुनाव में आगे चल रही है। वायरल हो रही तस्वीर नीचे दिखाई गई है।
समृद्ध, विकसित, उन्नत और सुरक्षित उत्तराखंड के लिये कांग्रेस को वोट दें।
✋ #VoteForCongress ✋#AaRahiHaiCongress #उत्तराखंड_मांगे_परिवर्तन #उत्तराखंडियत_की_सुनें_कांग्रेस_चुनें pic.twitter.com/WSONF5Diku
— Girish Chandra 🇮🇳 गिरीश चंद्र (@girish663) February 14, 2022
फैक्ट चेक:
रिवर्स इमेज सर्च से हमने पाया कि यह तस्वीर ZEE न्यूज़ द्वारा दिखाए गए ओपिनियन पोल की बिल्कुल नहीं है।
ZEE MEDIA-DESIGN BOX के मुताबिक 2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 38 फीसदी, कांग्रेस को 42 फीसदी, आप को 10 फीसदी और अन्य को 10 फीसदी वोट मिल सकता है। इससे जुड़ी पूरी खबर इस लिंक में पढ़ी जा सकती है।
उत्तराखंड में वोट शेयर के बारे में अधिक स्पष्ट जानकारी के लिए एक वीडियो भी प्रसारित किया गया है।
निष्कर्ष:
अत: सोशल मीडिया पर दिखाई गई तस्वीर लोगों को गुमराह करने के लिए ZEE मीडिया द्वारा किए गए ओपिनियन पोल की वास्तविक तस्वीर की फोटोशॉप्ड तस्वीर है।
Claim Review: उत्तराखंड चुनाव पर Zee News का ओपिनियन पोल
Claimed By: : सोशल मीडिया यूजर
Fact Check: भ्रामक