सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमे पत्रकार राणा अय्युब को पुलिस स्टेशन से बाहर निकलते हुए देखा जा सकता है। वायरल वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि पत्रकार राणा अय्युब को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
एक यूजर ने पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा कि मैडम अब बोलें भी तो क्या, विदेशी पैसे ले कर पत्रकारिता के नाम पर देश में अफवाह और हिंदुओ के विरुद्ध नफरत फैलाने वाली राणा अयूब धर ली गयी हैं, 1.77 करोड़ रुपए ED ने किए अटैच, मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप भी है।
फैक्ट चेक:
वायरल वीडियो की पड़ताल करने पर हमे पंजाब केसरी यूपी के YouTube चैनल पर अपलोड किया हुआ ऐसा ही एक वीडियो मिला। वीडियो का शीर्षक है – बुजुर्ग मारपीट मामला- पत्रकार राणा अय्यूब ने दर्ज कराए बयान, 2 घंटे तक पुलिस ने की पूछताछ।
वीडियो से जुड़े कीवर्ड सर्च करने पर हमे ईटीवी की एक रिपोर्ट भी मिली। जिसमे बताया गया कि लोनी बुजुर्ग पिटाई वीडियो प्रकरण में आरोपी राणा अय्यूब लोनी बॉर्डर थाना बयान दर्ज कराने पहुंचीं थी। पत्रकार राणा अय्यूब पर आरोप है कि उन्होंने वीडियो को आपत्तिजनक तरीके से वायरल किया।
इसके अलावा प्रवर्तन निदेशालय द्वारा 1.77 करोड़ रुपये की राशि जब्त करने के आरोपो को राणा अय्युब ने खारिज किया है।
अत: वायरल वीडियो फेक और भ्रामक है।