
hijab girl Muskan
कर्नाटक हिजाब विवाद के सामने आने के साथ ही सोशल मीडिया पर फेक न्यूज़ की भरमार हो गई है। इसी बीच प्रदर्शनकारी छात्रा मुस्कान को लेकर दावा किया जा रहा है कि हिजाब गर्ल मुस्कान को तुर्की सरकार ने 1 करोड़ रुपए का बड़ा ईनाम दिया है।
साथ ही बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और आमिर खान के ईनाम में 3 करोड़ रुपये देने की घोषणा की भी बात कहीं गई है।
फैक्ट चेक
वायरल दावे की पड़ताल करने के लिए हमने तुर्की विदेश मंत्रालय की प्रेस रिलीज को चेक किया। इसके अलावा हमने तुर्की मीडिया की भी रिपोर्ट देखी। लेकिन हमे ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली। जिसमे मुस्कान को ईनाम देने की बात कहीं गई हो।
वहीं बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और आमिर खान के ईनाम में 3 करोड़ रुपये देने के दावे से जुड़ी खबरों को देखने के लिए हमने गूगल पर मिलते-जुलते कीवर्ड भी सर्च किए। इसके अलावा दोनों अभिनेताओं के सोशल मीडिया पर भी ऐसा कोई ट्वीट और पोस्ट नहीं मिली। जिससे ये साबित हो कि सलमान खान और आमिर खान ने मुस्कान को ईनाम में 3 करोड़ रुपये देने की घोषणा की हो।
अत: उपरोक्त सभी वायरल दावे फेक है।
Claim : पत्रकार सलमान खान-आमिर खान और तुर्की सरकार ने दिया हिजाब गर्ल मुस्कान को करोड़ों का ईनाम
Claimed By : फेसबुक और यूट्यूब यूजर
Fact Check : फेक