बीते दिनों कर्नाटक के मांड्या शहर स्थित ‘पीईएस कॉलेज ऑफ आर्ट्स, साइंस एंड कॉमर्स’ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने पर वायरल हुआ। जिसमे बुर्का पहने एक लड़की को कुछ युवा जय श्रीराम का नारा लगाकर परेशान कर रहे। वहीं लड़की वीडियो में अल्लाहु अकबर का नारा लगाती हुई दिखाई दी।
लड़की की पहचान मुस्कान खान के रूप में हुई। जो कॉलेज की बीकॉम द्वितीय वर्ष की छात्रा है। घटना से जुड़े वीडियो के वायरल होने के बाद मुस्म सोशल मीडिया पर पोस्ट की बाढ़ आ गई। जिसमे मुस्कान को हिजाब गर्ल की उपाधि देकर संबोधित किया गया। वहीं कई लोगों ने मुस्कान का विरोध भी किया। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है। तस्वीर में बिना बुर्के में दिख रही लड़की को लेकर कहा जा रहा है कि यह मुस्कान है और एक साजिश के तहत वह बुर्का पहन कर आई थी।
फैक्ट चेक
वायरल तस्वीर की पड़ताल करने पर हमने पाया कि ये तस्वीर हिजाब गर्ल मुस्कान की न होकर जनता दल (सेक्युलर) की सदस्य नजमा नज़ीर चिक्कनराले की है। नज़मा ने ये तस्वीर फेसबुक पर ये तस्वीर 13 जुलाई, 2018 को अपलोड की थी। इस बात की पुष्टि खुद नजमा ने की है।
अत: वायरल तस्वीर फेक है।
Claim Review: हिजाब गर्ल मुस्कान के नाम से नजमा नजीर की तस्वीर वायरल
Claimed by: सोशल मीडिया यूजर
Fact Check: फेक