कर्नाटक में हर गुजरते दिन के साथ हिजाब का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट मामले पर उचित समय से पहले किसी भी सुनवाई से इनकार कर चुका है। तो दूसरी ओर, कर्नाटक हाई कोर्ट ने भी इस मामले में फैसला आने तक छात्रों से किसी भी तरह की धार्मिक पोशाक नहीं पहनने की अपील की है।
इसी बीच सोशल मीडिया पर एक खौफनाक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो को लोग हिजाब बैन से जोड़ रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि दो-तीन महिलाएं पानी की टंकी के ऊपर खड़ी हैं जबकि उनमें से एक महिला ने पहले हिजाब जलाने की कोशिश की और गलती से खुद को आग के हवाले कर लिया।
फेसबुक और ट्विटर पर यूजर्स वीडियो को पोस्ट कर कैप्शन दे रहे हैं कि महिलाओं ने हिजाब के विरोध में अपना समर्थन दिखाने के लिए ये सब कुछ किया।
Watch this video this lady was going to show her protest against #Hijab and what happened next will shocked you!!#HijabisOurRight #हिजाब_से_दर्द_क्यों
#HijabIsIndividualRight pic.twitter.com/zNVKTGLIBX
— AFZAL HUSAIN افضل حسین (@AhusainFAIZI) February 7, 2022
फैक्ट चेक
वीडियो के पीछे की कहानी को क्रॉस-चेक करने के बाद हमने पाया कि वीडियो को सोशल मीडिया पर यूजर द्वारा अफवाह फैलाने के लिए पोस्ट किया गया।
दरअसल वीडियो 10 साल पुराना है और यह घटना पंजाब के कपूरथला जिले की है। कुछ शिक्षक कपूरथला जिला अस्पताल की पानी की टंकी के ऊपर चढ़ कर पंजाब की शिक्षा मंत्री उपिंदरजीत कौर से मिलने की मांग करने कर रहे थे। दुर्भाग्य से, मंत्री नहीं आए और बदले में उनमें से दो ने खुद को आग लगा ली। इस घटना के वीडियो को YouTube पर सिख क्रांति द्वारा पोस्ट किया गया था। इसलिए उपरोक्त दावा भ्रामक है।
Claim Review: खुद को आग लगाती महिलाओं का वायरल वीडियो हिजाब विवाद से जुड़ा है?
Claim by: Tanveer photo
Fact Check: भ्रामक