सोशल मीडिया पर जमीयत उलेमा ए हिंद के ट्वीट का स्क्रीनशॉर्ट वायरल हो रहा है। जिसमे उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) को वोट देने की अपील की गई है।
वायरल स्क्रीनशॉर्ट में लिखा है कि सभी मुसलमान भाइयों से दरख्वास्त है कि जहां भी बसपा से अपना मुस्लिम भाई चुनाव लड़ रहे है। उसको वोट कर दो इंशाअल्लाह वे चुनाव जीत जाएंगे। क्योंकि बसपा के उम्मीदवारों के साथ हमारे दलित भाइयों का भी वोट है। जितने मुस्लिम विधायक जीत कर जाएंगे, इंशाअल्लाह उतने ही हम मजबूत होंगे।
फेक्ट चेक
वायरल स्क्रीनशॉर्ट की पड़ताल करने पर हमने इस फेक पाया। वहीं जमीयत उलेमा ए हिंद ने भी ट्वीट कर बसपा को वोट देने की अपील करने का खंडन किया।
जमीअत उलमा-ए-हिंद के ट्विटर अकाउंट के स्क्रीन शॉट को एडिट कर एक पार्टी विशेष के लिए वोट मांगने का जमीअत उलमा-ए-हिंद खंडन करती है। जमीअत चुनाव में किसी पार्टी को वोट देने का कभी ऐलान नहीं करती है। pic.twitter.com/dhKICDsHyS
— Jamiat Ulama-i-Hind (@JamiatUlama_in) February 9, 2022
जमीयत उलेमा ए हिंद ने अपने ट्वीट में कहा, जमीअत उलमा-ए-हिंद के ट्विटर अकाउंट के स्क्रीन शॉट को एडिट कर एक पार्टी विशेष के लिए वोट मांगने का जमीअत उलमा-ए-हिंद खंडन करती है। जमीअत चुनाव में किसी पार्टी को वोट देने का कभी ऐलान नहीं करती है।
अत: जमीयत उलेमा ए हिंद के बसपा को वोट देने की अपील करने वाला स्क्रीनशॉर्ट फेक है।
Claim Review: जमीयत उलेमा ए हिंद ने की बसपा को वोट देने की अपील
Claimed by: ट्विटर
Fact Check: फेक