केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी 2022 को लोकसभा में देश का आम बजट प्रस्तुत किया। इस दौरान उन्होने कई घोषणा की। जिसमे देश के लिए आगामी 25 वर्षों की बुनियाद प्रमुख थी।
बजट से जुड़ी प्रत्येक जानकारी को न्यूज़ चैनलों ने लाईव दिखाया। लेकिन देश के प्रमुख न्यूज़ चैनल एनडीटीवी 24/7 ने अपनी लाईव कवरेज में कॉर्पोरेट टैक्स की दर 18 फीसदी से घटाकर 15 फीसदी दिखाई।
एनडीटीवी 24/7 के आधिकारिक YouTube चैनल पर अपलोड किए विडियो में 3 मिनट 52 सेकंड पर इस हेडलाइन को देखा जा सकता है।
फैक्ट चेक:
हेडलाईन में कॉर्पोरेट टैक्स में कटौती के दावे की पड़ताल करने पर हमने इसे भ्रामक पाया।
दरअसल, आयकर विभाग के आधिकारिक अकाउंट द्वारा 1 फरवरी 2022 को किए गए ट्वीट में साफतौर पर कहा गया कि ‘बजट में कॉरपोरेट टैक्स में कटौती के संबंध में एक फेक न्यूज फैलाई जा रही है। सही स्थिति यह है कि सहकारी समितियों के लिए एएमटी को 18.5 प्रतिशत से घटाकर 15 प्रतिशत किया गया है ताकि सहकारी समितियों और कंपनियों को बराबरी पर लाया जा सके। नीचे दिए गए ट्वीट को देखें @PIBFactCheck@FinMinIndia’
A FAKE news is being spread reg reduction of Corporate Tax in the Budget.
The correct position is that AMT for co-op societies is being reduced to 15% from 18.5% to bring parity bet co-op societies & companies. Refer tweet below@PIBFactCheck @FinMinIndiahttps://t.co/ufHnXHppjv— Income Tax India (@IncomeTaxIndia) February 1, 2022
संक्षेप में, सहकारी समितियों के वैकल्पिक न्यूनतम कर में 18% से 15% तक की कटौती की गई है, न कि कॉर्पोरेट कर में। समर्थन में आप्टे एंड कंपनी का एक और ट्वीट भी है।
RT FinMinIndia: RT @IncomeTaxIndia: A FAKE news is being spread reg reduction of Corporate Tax in the Budget.
The correct position is that AMT for co-op societies is being reduced to 15% from 18.5% to bring parity bet co-op societies & companies. Refer t… https://t.co/OjYFwgb1Xh— Apte and Co (@aptenco) February 2, 2022
निष्कर्ष: एनडीटीवी की ये हेडलाईन फर्जी और भ्रामक है। दरअसल वित्त मंत्री ने कॉर्पोरेट टैक्स के बजाय सहकारी समितियों के वैकल्पिक न्यूनतम कर कटौती की।
दावा समीक्षा- न्यूज़ चैनल एनडीटीवी ने कॉरपोरेट टैक्स में कटौती को लेकर चलाई भ्रामक हेडलाइन?
द्वारा दावा- NDTV फैक्ट चेक-भ्रामक