Home / Featured / फैक्ट चेक: क्या सीबीएसई कराने जा रहा बोर्ड एक्जाम?

फैक्ट चेक: क्या सीबीएसई कराने जा रहा बोर्ड एक्जाम?

COVID-19 की दूसरी लहर के कारण जहां स्कूल-कॉलेज बंद है। वहीं सोशल मीडिया पर एक सर्कुलर वायरल हो रहा है। जिसमे दावा किया गया कि सीबीएसई (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) ने दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा कर दी है।

वायरल सर्कुलर में कहा गया कि दसवीं और बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं 4 मई 2022 (बुधवार) से शुरू होंगी। इसके अलावा, डेटशीट भी जल्द ही जारी की जाएगी।

सर्कुलर में 1 मार्च 2022 (मंगलवार) से शुरू होने वाली बारहवीं कक्षा की परीक्षाओं के व्यावहारिक/ परियोजना/आंतरिक मूल्यांकन के बारे में भी जानकारी दी गई है।

फैक्ट चेक:

वायरल सर्कुलर का खंडन खुद सीबीएसई ने किया है। सीबीएसई की और से सर्कुलर को फेक बताया गया। सीबीएसई ने कहा कि ऐसा कोई सर्कुलर जारी नहीं किया गया है।

https://twitter.com/cbseindia29/status/1488552398033461252https://twitter.com/cbseindia29/status/1488552398033461252

अपने ट्वीट में सर्कुलर पर फेक का स्टांप लगाकर सीबीएसई ने लिखा – #cbseforstudents #Exams #Fake #CBSE Fake News Alert

वहीं इंडिया टुडे ने भी इस सर्कुलर को फर्जी करार दिया और छात्रों को सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट यानी cbseresults.nic.in और cbse.gov.in से जानकारी लेने की भी सलाह दी।

https://www.indiatoday.in/education-today/news/story/cbse-warns-classes-10-12-students-against-fake-notice-on-term-2-board-exam-dates-1907516- 2022-02-02

 

Claim review: सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षा शुरू के लिए जारी किया सर्कुलर।

Claimed by: सोशल मीडिया यूजर

Fact Check: Fake

Tagged: