इन दिनों पूरे इंटरनेट पर एक खबर बड़ी वायरल हो रही है। जिसमे प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के त्रिपुरा के लोगों को TUDA (त्रिपुरा शहरी योजना और विकास प्राधिकरण) टाउनशिप परियोजना के तहत 2022 तक पक्के घर उपलब्ध कराने के झूठे वादे किए जाने का दावा किया गया हैं।
TUDA को शहरी नियोजन एवं विकास अधिनियम 2018 के प्रावधानों के अनुसार माननीय मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बनाया गया था। TUDA परियोजना से जुड़ी प्रमुख विशेषताओं के बारे में जानकारी नीचे दिए गए लिंक में दी गई है।
https://udd.tripura.gov.in/sites/default/files/TUDA-General-Brochure.pdf
फैक्ट चेक
उपरोक्त दावे की पड़ताल करने पर पता चला कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने टुडा टाउनशिप परियोजना के तहत नहीं बल्कि प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत ऐसा वादा किया था । इसके तहत त्रिपुरा के लगभग 1.47 लाख लोग लाभान्वित होंगे। पक्के मकानों के निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 नवंबर 2021 को दोपहर करीब 1 बजे लाभार्थियों के खातों में 700 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए थे।
निष्कर्ष
पड़ताल में सामने आया कि टुडा टाउनशिप परियोजना और प्रधान मंत्री आवास योजना की जानकारी को एक दूसरे के साथ जोड़कर गलत व्याख्या की गई। इसलिए वायरल दावा झूठा है।
CONCLUSION:- टुडा टाउनशिप परियोजना और प्रधान मंत्री आवास योजना के बारे में जानकारी को एक दूसरे के साथ जोड़कर गलत व्याख्या की गई, इसलिए यह दावा असत्य है।
Claim Review :- नरेंद्र मोदी ने किए झूठे वादे. Claimed by:- Tripura deserves better page on Facebook. Fact check:- फेक और भ्रामक |