सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया गया कि एक मुस्लिम लड़के ने लड़की को बरगला कर उसकी स्कूटी चुरा ली। उमा शंकर राघव नाम के फेसबुक यूजर ने लिखा है, “देखिए मुल्ले का एक लड़का कैसे एक लड़की की एक्टिवा को उड़ा कर ले गया। CCTV कैमरे में हुआ कैद।”
https://twitter.com/UmaShankar2054/status/1478737825759514626?s=20
फैक्ट चेक
वायरल वीडियो की जांच करने पर हमारी टीम ने पाया कि मूल वीडियो को संजना गलरानी नाम की एक यूजर ने अपलोड किया था, संजना के फेसबुक पर 3.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं। वह मनोरंजन के उद्देश्य से हर दिन कई वीडियो पोस्ट करती हैं।
23 दिसंबर 2021 को, संजना के द्वारा वायरल वीडियो पोस्ट किया था। जिसमें उन्होने कैप्शन दिया, “इस बारे में जागरूक रहें देखने के लिए धन्यवाद! कृपया ध्यान रखें कि यह पेज स्क्रिप्टेड ड्रामा और पैरोडी हैं। ये लघु फिल्में केवल मनोरंजन और शैक्षिक उद्देश्यों के लिए हैं!”
उन्होने लिखा कि यह एक पटकथा वाली लघु फिल्म है और जागरूकता फैलाने और दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए बनाई गई है।
Claim: दावा: क्या मुस्लिम लड़के ने लड़की को बरगलाया और उसकी गाड़ी चोरी की?
Claim Review: @UmaShankar2054 on Twitter Fact Check: फर्जी और भ्रामक |