उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों की विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। यूपी के चुनाव 7 चरणों में होंगे। पहले चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार सभी पार्टियों 15 जनवरी तक वर्चुअल चुनाव प्रचार कर रही हैं। वर्चुअल प्रचार के इस मौसम में सोशल मीडिया पर कुछ भ्रामक तथ्य भी वायरल हो रहे हैं।
समाजवादी पार्टी को लेकर एक ग्राफिकल पोस्टर वायरल किया जा रहा है। इस पोस्टर में लिखा गया है कि “जिस चुनावी वर्ष के आखिरी में 2 रहता है। तब-तब सपा सरकार बनती है। 1992-2002-2012-2022” फेसबुक पर इस ग्राफिकल पोस्टर को समाजवादी पार्टी आईटी सेल के अकाउंट से शेयर किया गया है।
दावा नंबर-एक
दावा नंबर-दो
फैक्ट चेकः
1992 वाले दावे की सच्चाई
वायरल हो रहे दावे की हमारी टीम ने पड़ताल की। हमारी टीम ने सबसे पहले चुनाव आयोग की वेबसाइट पर पिछले चुनावों का रिजल्ट देखा। चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक यूपी के चुनाव 1991 में हुए थे, इसके बाद चुनाव 1993 में हुए थे। 1992 में कोई चुनाव नहीं हुआ था। इस चुनाव में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने गठबंधन करके चुनाव लड़ा था और मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व में गठबंधन की सरकार बनी थी।
2002 में सपा सरकार की सच्चाई
इसके बाद हमारी टीम ने 2002 के चुनाव में सपा सरकार बनने के दावे की सच्चाई का पता लगाया। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक 2002 के विधानसभा चुनाव में त्रिशंकु विधानसभा के नतीजे आए थे। इस चुनाव में समाजवादी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी थी। उसे 143 सीटों पर जीत मिली थी। वहीं दूसरी बड़ी पार्टी बीएसपी को 98, बीजेपी को 88, कांग्रेस को 25 और अजित सिंह की आरएलडी को 14 सीटें मिली थीं। इस चुनाव के रिजल्ट के बाद किसी भी दल द्वारा सरकार नहीं बनाए जाने पर राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया था।
इसके बाद 2 मई 2002 को बहुजन समाज पार्टी ने बीजेपी और आरएलडी के समर्थन से सरकार बनाई और मायावती मुख्यमंत्री बनीं। 2003 में बीजेपी द्वारा मायावती सरकार से समर्थन वापस लेने के बाद सरकार गिर गई थी। जिसके बाद 29 अगस्त 2003 में ही मुलायम सिंह यादव ने बीएसपी के बागी विधायकों के समर्थन से सरकार बनाई। यानी 2002 में सपा सरकार बनने का दावा झूठा है।
https://www.bbc.com/hindi/india-39041137
2012 के चुनाव का फैक्ट चेक
2012 के चुनाव में समाजवादी पार्टी की पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनी थी। राज्य के युवा चेहरे के तौर पर अखिलेश यादव पहली बार उत्तर प्रदेश के सीएम बने थे। इस चुनाव में समाजवादी पार्टी को 224 सीटें हासिल हुई थीं।
निष्कर्षः
इस फैक्ट से साबित होता है कि 1992 में कोई चुनाव नहीं हुआ था। इसके बाद 2002 के चुनावों में समाजवादी पार्टी की नहीं बल्कि बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनी थी। 2012 में ये सही है कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनी थी। इसलिए सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा भ्रामक और गलत है।
दावा- चुनावी वर्ष के आखिरी में 2 रहने पर सपा की सरकार बनती है।
दावाकर्ता- सोशल मीडिया
तथ्य- भ्रामक और तथ्यहीन