Home / Hate MONITOR / फैक्ट-चेक: आप विधायक के यूपी पुलिसकर्मी पर बाइक चुराने के दावे का जानिए सच

फैक्ट-चेक: आप विधायक के यूपी पुलिसकर्मी पर बाइक चुराने के दावे का जानिए सच

हाल ही में आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बाल्यान ने यूपी पुलिस पर बाइक चोरी का गंभीर आरोप लगाते हुए एक विडियो शेयर किया।

उन्होने ट्वीट कर कहा, “ये आज का मामला है, हापुड़ में @Uppolice का एक कॉन्स्टेबल बाइक चुराने की कोशिश करते हुए वीडियो में कैद हो गया है, योगी सरकार बनने के बाद चोर-पुलिस दोनों में कोई फर्क नही बचा, दोनो एक ही काम मिलकर कर रहे है। शर्म करो @myogiadityanath सरकार!”

आज तक की रिपोर्ट
आज तक की रिपोर्ट

आप विधायक के इस दावे के बाद अन्य कई यूजर ने भी इस तरह का दावा किया। वहीं कई न्यूज़ चैनल ने भी इस आधार पर स्टोरी चला दी।

फैक्ट चेक:

जब हमारी टीम ने आप विधायक के दावे की पड़ताल की तो पाया कि रूटीन चेकअप के दौरान पुलिसकर्मी को एक अनलॉक बाइक मिली थी। जिसे पुलिसकर्मी सुरक्षित पुलिस चौकी तक ले जाने की कोशिश कर रहा था।

@UPpolice फ़ैक्टचेक

इस बारे में यूपी पुलिस ने भी स्पष्टीकरण दिया। और कहा कि ‘बैंक के बाहर चाभी लगी मो०सा० को सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिसकर्मी द्वारा चौकी लाया जा रहा था न कि वाहन चोरी किया जा रहा था। उक्त सम्बन्ध में @hapurpolice द्वारा भी खण्डन किया गया है। कृपया बिना सत्यापन के भ्रामक पोस्ट कर अफवाह न फैलाएं। #UPPViralCheck’

आज तक का स्पष्टीकरण
आज तक का स्पष्टीकरण

वहीं समाचार चैनल आज तक ने भी अपनी स्टोरी को लेकर स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा कि ‘मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस ने बाद में जानकारी दी कि इस इलाके में सैकड़ों वाहन एक साथ खड़े होते हैं जिससे जाम की स्थिति और चोरी की संभावना रहती है। पुलिस कर्मियों द्वारा जिन वाहनों के लॉक खुले पाए जाते हैं। उन्हें सुरक्षात्मक दृष्टि से चौकी पर लाकर खड़ा कराया जाता है।

अत: आप विधायक का दावा झूठा और फेक है।

 

 

Tagged: