सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा वाहनों में तोड़फोड़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फुटेज में कुछ लोग ईंटों और लट्ठों से सड़क पर खड़ी कारों में तोड़फोड़ करते हुए देखे जा सकते है।
फुटेज में गाड़ियों पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के झंडे लगे हुए भी देखे जा सकते है। वीडियो को शेयर कर दावा किया गया कि यह उत्तर प्रदेश (यूपी) में भाजपा नेताओं का जनता द्वारा भव्य स्वागत किया जा रहा है।
इसके अलावा भी कई अन्य यूजर ने इस VIDEO को शेयर किया है।
फैक्ट चेक
इस Video की पड़ताल करने पर हमने पाया कि वीडियो यूपी के आगरा का है, वीडियो बीजेपी के दो नेताओं के बीच हुई आपसी मारपीट का है।इस सबंध में हमे 8 दिसंबर को टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट मिली। जिसमे बताया गया कि 7 दिसंबर को रैली करने के दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री राजा एयरमैन सिंहऔर पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुग्रीव सिंह चौहान के समर्थकों के बीच विवाद हो गया।
रिपोर्ट में पुलिस अधीक्षक (शहर) विकास कुमार का हवाला देते हुए कहा गया है, “हम उपलब्ध वीडियो फुटेज से गुंडों की पहचान करेंगे और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे। हमारी टीम मामले की जांच कर रही है, और उसके अनुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।” इसके अलावा लल्लनटॉप की यूट्यूब पर भी एक रिपोर्ट मिली।
अत: वायरल Video को झूठे और भ्रामक दावे के साथ शेयर किया गया।