भारत में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर बड़ी वायरल हो रही है। जिसमे ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ के हवाले से कहा गया कि हमने भीख में सिर्फ पेंशन दी थी, आजादी नहीं।
ट्विटर पर एक यूजर ने इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा कि सावरकर के वंशजों के लिए एक खूबसूरत पोस्टर !हमने भीख में सिर्फ ” पेंशन ” दी थी, आजादी नहीं – @KanganaOfficia @KanganInstitute @KanganaRanautFC #कंगना_देश_से_माफी_मांगो
फैक्ट चेक:
इस तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमारी टीम को इसे जुड़ी एक मूल तस्वीर मिली। ये तस्वीर अप्रैल, 2020 में कोरोना महामारी के बीच देशवासियों को ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वारा दिये गए संदेश की है। इस पर लिखा है – हम फिर से अपने दोस्तो के साथ होंगे, हम फिर से अपने परिवारों के साथ होंगे, हम फिर मिलेंगे।
इस सबंध में हमे 8 अप्रैल 2020 को BBC लंदन द्वारा प्रकाशित एक स्टोरी भी मिली। जिसमे कहा गया कि लंदन की प्रसिद्ध पिकाडिली लाइट्स पर राष्ट्र को अपना संबोधन देने वाली महारानी की एक विशाल छवि प्रदर्शित की गई है।
अत: महारानी एलिजाबेथ के नाम के साथ किया गया ये दावा झूठा है।