कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को लेकर सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि उन्होने सड़कों पर नमाज पर रोक के बदले पार्कों में योगा पर पाबंदी लगाने की मांग की है।
फेसबुक पर एक यूजर ने एक तस्वीर पोस्ट की। जिस पर लिखा है कि यदि सड़कों पर नमाज नहीं होगी तो पार्कों में योगा भी नहीं होगा।इसके साथ ही केप्शन में लिखा कि जो बात मुस्लिम बहुमत हांसिल करके 25 साल बाद बोलना था,, वो बात इस विदेशी औरत की संतान ने आज ही बोल दिया
इस तरह के दावे कई और ने ट्विटर पर भी किए है।
https://twitter.com/Singhsh32242939/status/1467487092041158657?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1467487092041158657%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fnewschecker.in%2Fhi%2Ffact-check-hi%2Fpriyanka-gandhi-did-not-say-that-if-there-is-no-namaz-on-the-streets-then-there-will-be-no-yoga-in-the-parks-either
https://twitter.com/chaudharyuc/status/1467144359220944897?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1467144359220944897%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fnewschecker.in%2Fhi%2Ffact-check-hi%2Fpriyanka-gandhi-did-not-say-that-if-there-is-no-namaz-on-the-streets-then-there-will-be-no-yoga-in-the-parks-either
फेक्ट चेक
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के कथित दावे का सच जानने के लिए हमने गूगल पर कुछ की वर्ड सर्च किए। लेकिन इस बारे में हमे ऐसा कुछ नहीं मिला। इसके बाद हमने प्रियंका गांधी वाड्रा के आधिकारिक ट्विटर और फेसबुक अकाउंट को देखा तो वहाँ भी ऐसा कुछ नहीं मिला। कांग्रेस के आधिकारिक अकाउंट पर ऐसा कुछ नहीं पाया गया। कांग्रेस की आधिकारिक वेबसाइट के मीडिया सेक्शन में भी इस बारे में कुछ नहीं दिखा। इतना ही नहीं कांग्रेस के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर भी ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली।
अत: यह दावा पूरी तरह से फेक और झूठा है।