फेसबुक पर राहुल गांधी की एक तस्वीर वायरल हो रही है। इस फोटो में राहुल गांधी एक मिठाई की दुकान में खड़े हैं। उनके साथ कुछ कार्यकर्ता भी हैं। वहीं राहुल गांधी के पीछे एक बोर्ड टंगा दिया हुआ दिख रहा है। जिसपर लिखा है- “राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने तक उधारी बंद”। इस तस्वीर को लोग सोशल मीडिया पर जमकर पोस्ट कर रहे हैं।
कुछ लोग इस तस्वीर का इस्तेमाल राहुल गांधी का मजाक उड़ाने के लिए कर रहे हैं।
फैक्ट चेक:
हमने इस दावे पर रिवर्स इमेज सर्च किया और पाया कि तस्वीरें वास्तव में 2018 में पहली बार पोस्ट की गई थीं। मूल छवि को सबसे पहले काजी निजामुद्दीन ने पोस्ट किया था, जो अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव हैं। फोटो के अनुसार, राहुल गांधी अपनी रैली के बाद एक मिठाई की दुकान पर गए। तस्वीर में यह देखा जा सकता है कि कांच के काउंटर पर नोटिस बोर्ड लगाया गया है, जिसमें दुकान में उपलब्ध मिठाईयों और बिस्कुट की जानकारी लिखी गई है।
आज रैली के बाद एयरपोर्ट लौटते समय रास्ते मे @RahulGandhi जी ने बीकानेर की मशहूर मिठाईयां ख़रीदी pic.twitter.com/nWpNiSgWLa
— Qazi Nizamuddin (@qazinizamuddin) October 10, 2018
इस तस्वीर में ऐसा कहीं नहीं लिखा है कि “राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने तक उधारी बंद”। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा किया जा रहा दावा झूठा और भ्रामक है।